Samsung Galaxy Z Fold 7 का स्पेशल एडिशन 11 अक्टूबर को होगा लॉन्च

Samsung इस महीने चीन में अपना नया Galaxy Z Fold 7 वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने हाल ही में इसकी घोषणा की है। आने वाला ये बुक-स्टाइल फोन फ्लैगशिप फोल्डेबल हैंडसेट का स्पेशल एडिशन माना जा रहा है, जिसे जुलाई 2025 में भारत और ग्लोबल मार्केट्स में पेश किया गया था। हालांकि, कंपनी ने अब तक ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाले Galaxy Z Fold 7 Special Edition का कोडनेम W26 है और इसमें कुछ छोटे बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

Samsung Galaxy Z Fold 7 Special Edition लॉन्च डेट
सैमसंग की चीन वेबसाइट के मुताबिक, नया फोल्डेबल स्मार्टफोन चीन में 11 अक्टूबर को शाम 4 बजे (भारतीय समयानुसार 1:30 बजे) लॉन्च होगा। टीजर इमेज की सिल्हूट से पता चलता है कि ये Z-स्टाइल फोल्डेबल हैंडसेट होगा, जो Galaxy Z Fold 7 जैसा दिखेगा। इसे ब्लैक और रेड कलर में दिखाया गया है, जबकि इसका फ्रेम गोल्ड कलर में है।

हालांकि स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि ये फोन Galaxy Z Fold 7 का स्लिमर वेरिएंट होगा। इसमें हल्के बदलाव जैसे थोड़ा बेहतर कैमरा और बड़े डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com