Samsung Galaxy On7 Prime भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Samsung Galaxy On7 Prime भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

साउथ कोरिया की कंपनी सैमसंग ने भारत में आज अपना नया स्मार्टफोन Galaxy On7 Prime लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में इस स्मार्टफोन से पर्दा उठाया। यह फोन एक्सक्लूसिव तौर पर 20 जनवरी से ऐमजॉन पर उपलब्ध होगा। आइए जानें क्या हैं इसके फीचर्स और कीमत… Samsung Galaxy On7 Prime भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

ऐंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर चलने वाले 
इस स्मार्टफोन में 1080X1920 पिक्सल रेजॉलूशन का 5.5 इंच का डिस्प्ले लगा है, जिसका ऐस्पेक्ट रेशियो 16:9 है। इसमें ऑक्टा-कोर का Exynos 7870 प्रोसेसर लगा हुआ है। यह फोन दो वेरियंट- 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज, 3GB रैम 32GB इंटरनल स्टोरेज में पेश किया गया है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इनकी मेमरी को 256GB तक बढ़ाया भी जा सकता है। 

फोन में 13MP के फ्रंट और बैक कैमरे f/1.9 अपर्चर के साथ मौजूद हैं। साथ ही 3300mAh की पावरफुल बैटरी है। कनेक्टिविटी फीचर में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएएम हेडफोन जैक शामिल हैं। इसके साथ ही सैमसंग पे मिनी फीचर भी मौजूद है, जिसकी मदद से यूजर्स यूपीआई और अन्य मोबाइल वॉलिट्स का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। 

इसके 3GB रैम/32GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 12,990 रुपये और 4GB रैम/ 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 14,990 रुपये है। सैमसंग ने रिलायंस जियो यूजर्स को 2,000 रुपये के कैशबैक देने का वादा किया है। इसके लिए यूजर को 299 रुपये के पैक से 24 महीने तक रिचार्ज कराना होगा। 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com