Samsung Galaxy Note 9 को हाल ही लॉन्च किया गया। इस स्मार्टफोन को भारत में 22 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग सैमसंग के ऑफिशियल स्टोर के अलावा अन्य पार्टनर स्टोर से भी शुरू हो चुकी है। सैमसंग के इस प्रीमियम स्मार्टफोन को यूजर्स अब पेटीएम मॉल से भी बुक कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन पर पेटीएम पर 6,000 रुपये का कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। आइए, जानते हैं इस ऑफर का किस तरह से लाभ उठाया जा सकता है
ऑनलाइन ई-कॉमर्स पोर्टल पेटीएम मॉल से इस प्रीमियम स्मार्टफोन को खरीदने पर आप 6,000 रुपये के कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं। इस स्मार्टफोन को 67,900 रुपये की शुरुआती कीमत में भारत में लॉन्च किया गया है। पेटीएम मॉल से इस स्मार्टफोन को खरीदने के 12 दिन के बाद यह कैशबैक आपके पेटीएम वॉलेट में 6,000 रुपये का कैशबैक क्रेडिट कर दिया जाएगा। इसके अलावा नो-कॉस्ट ईएमआई के साथ ही तीन और 6 महीने के इंस्टॉलमेंट पर भी आप इस प्रीमियम स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं।