Samsung Galaxy Note 20 सीरीज कल भारत में होगी लॉन्च, जानिए कीमत

कोरियन कंपनी Samsung ने Samsung Galaxy Note 20 सीरीज की भारत में लॉन्चिंग का एलान कर दिया है। इस सीरीज के Samsung Galaxy Note 20 और Galaxy Note 20 Ultra 5G स्मार्टफोन को 25 अगस्त यानी कल पेश किया जाएगा। फीचर्स की बात करें तो इन दोनों स्मार्टफोन में दमदार कैमरा, डिस्प्ले और पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है। आपको बता दें कि कंपनी ने सबसे पहले अनपैक्ड इवेंट में Galaxy Note 20 और Galaxy Note 20 Ultra 5G से पर्दा उठाया था।

Samsung Galaxy Note 20 सीरीज की कीमत 

Samsung अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Galaxy Note 20 और Galaxy Note 20 Ultra 5G की भारत में कीमत का खुलासा पहले ही कर चुकी है। कंपनी के मुताबिक, Galaxy Note 20 के 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 77,999 रुपए है। इस स्मार्टफोन को मिस्टिक ग्रीन, ग्रे, ब्लू और ब्रॉन्ज कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। वहीं, दूसरी तरफ Galaxy Note 20 Ultra 5G के 12GB रैम +  256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,04,999 रुपए है। उम्मीद की जा रही है कि इन दोनों स्मार्टफोन की बिक्री ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया पर 28 अगस्त से शुरू होगी।

Samsung Galaxy Note 20 के स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy Note 20 में 2400 x 1080 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ फुल एचडी+ सुपर एमोलेड Infinity-O डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन Samsung Exynos 990 चिपसेट पर काम करता है। लेकिन चीन और यूएस में इसे Snapdragon 865+ के साथ पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट नहीं दिया गया। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें 12MP का प्राइमरी कैमरा, 64MP का सेकेंडरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है। जबकि फोन में 10MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए इसमें 4,300mAh की बैटरी दी गई है जो कि 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Samsung Galaxy Note 20 Ultra के स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy Note 20 Ultra में 6.9 इंच का क्वाड एचडी+ डायनेमिक एमोलेड Infinity-O डिस्प्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 3200 × 1440 पिक्सल है। इसमें 120Hz रिफ्रेश और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7 प्रोटेक्शन मौजूद है। इसका प्रोसेसर Galaxy Note 20 के ही समान है। लेकन इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है और यूजर्स 1TB तक एक्स्ट्रा डाटा स्टोर कर सकते हैं। इसमें ​भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ​मौजूद है। लेकिन इसका रियर कैमरा 108MP का है। जबकि 12MP का पेरिस्कोप लेंस और 12MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है। फ्रंट कैमरा 10MP का है। पावर बैकअप के लिए इसमें 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी दी गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com