Samsung Galaxy Book4 सीरीज के लिए शुरू हुई प्री-बुकिंग

टेक कंपनी Samsung ने एक महीने पहले गैलेक्सी बुक 4 को दक्षिण कोरिया में पेश किया था और अब जल्द ही इसे ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। Galaxy Book4 के भारत लॉन्च से पहले कंपनी ने देश में प्री-बुकिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगर आगामी लैपटॉप के बुक किया जाता है तो कई तरह के ऑफर्स का भी लाभ प्राप्त किया जा सकता है।

बुकिंग अमाउंट और ऑफर

सैमसंग के अपकमिंग लैपटॉप के लिए लॉन्च की पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन उम्मीद है कि ये अगले हफ्ते भारतीय बाजार में पेश किए जाएंगे। ग्राहक Samsung.com, ऑफलाइन सैमसंग रिटेल स्टोर, अन्य मल्टी-रिटेल स्टोर और देशभर में चुनिंदा ई-पोर्टल के माध्यम से इन्हें प्री बुक कर सकते हैं।

इनके लिए टोकन राशि 1999 रुपये निर्धारित की गई है। नए गैलेक्सी बुक4 सीरीज लैपटॉप की खरीद पर ग्राहकों को 5,000 रुपये के लाभ उपलब्ध भी मिलेंगे। हालांकि फिलहाल ऑफर्स के बारे में विवरण नहीं दिया गया है।

कहा गया है कि सैमसंग की प्रीमियम सीरीज के तहत Galaxy Book 4 Pro, Book 4 Pro 360, Book 4 360 और Galaxy Book 4 Ultra को लॉन्च किया जाएगा। तीन मॉडल अगले कुछ हफ्तों में ही लॉन्च हो जाएंगे। जबकि सीरीज के प्रो मॉडल को बाद में बाजार में उतारा जाएगा।

स्पेसिफिकेशन

  • Galaxy Book 4 Pro में परफॉर्मेंस के लिए इंटेल कोर अल्ट्रा 5 या अल्ट्रा 7 सीपीयू प्रदान किया गया है। इस प्रोसेसर को इंटेल आर्क ग्राफिक्स के साथ जोड़ा गया है। यह विंडोज 11 होम OS पर चलता है।
  • इसमें दो डिस्प्ले ऑप्शन मिलते हैं जो कि 14 इंच या 16 इंच AMOLED है। डिस्प्ले साइज के आधार पर इसका वजन 1.23 किलोग्राम या 1.56 किलोग्राम है।
  • नोटबुक सीरीज में डॉल्बी एटमॉस के साथ AKG क्वाड स्पीकर, वाईफाई 6E, ब्लूटूथ 5.3 और 65W USB-C चार्जिंग के साथ 63Wh/76Wh बैटरी पैक शामिल है।
  • Book 4 Pro 360 के स्पेक्स की बात करें तो इसमें टैबलेट मोड के लिए 360-डिग्री हिंज जोड़ता है। इसमें 16 इंच की AMOLED टच डिस्प्ले, समान CPU विकल्प और Intel आर्क ग्राफिक्स प्रदान किया गया है।
  • अन्य फीचर्स के तौर पर डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट, एस-पेन कम्पैटिबिलिटी और 65W चार्जिंग के साथ 76Wh बैटरी पैक शामिल हैं। यह 16GB या 32GB LPDDR5X रैम और 512GB या 1TB स्टोरेज के साथ उपलब्ध है।
  • Galaxy Book 4 Ultra में 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 3K AMOLED डिस्प्ले और एनवीडिया GeForce RTX 4070 या RTX 4050 GPU के विकल्प दिए गए हैं।
  • लैपटॉप इंटेल कोर अल्ट्रा 9 या अल्ट्रा 7 प्रोसेसर पर परफॉर्मेंस देता है। इसे 64GB तक LPDRR5X रैम और 2TB तक SSD स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
  • कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए थंडरबोल्ट 4, यूएसबी टाइप-ए, HDMI 2.1 पोर्ट और 140W USB-C फास्ट चार्जिंग के साथ 76Wh बैटरी शामिल हैं। इसका वजन लगभग 1.86 किलोग्राम और मोटाई 16.5 मिमी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com