दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung ने CES (Consumer Electronics Show) 2023 में अपने एक नए स्मार्टफोन का अनावरण किया। बड़ी बात यह है कि कंपनी ने अपने इस फोन में OLED पैनल लगाया है जिससे 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिल सकती है।
ANI की रिपोर्ट के अनुसार इस नए स्मार्टफोन में अल्ट्रा डायनामिक रेंज मिलेगी, जिससे फोन में 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिल सकेगी। इसके साथ ही कंपनी ने अपने S95C और S90C क्वान्टम डॉट OLED Tv की भी घोषणा की है जिनमें 2000 निट्स की ही पीक ब्राइटनेस दी गयी है।
सैमसंग के अनुसार उसके UDR (अल्ट्रा डाइनैमिक रेंज) पैनल में ज्यादा रियल और बेहतर कलर्स देखने को मिलेंगे। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी अपनी Galaxy S23 सीरीज में ही अल्ट्रा डाइनैमिक रेंज वाली डिस्प्ले टेक्नोलॉजी दे सकती है।
यहाँ ये भी बता दें कि ऐप्पल भी अपने iPhone के लिए सैमसंग से ही OLED पैनल बनवाता है। iPhone 14 Pro में सैमसंग के OLED पैनल से 2000 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है जिससे यूजर्स को HDR कंटेंट मिलता है।
इसके अलावा सैमसंग ने हाल ही में Flex Hybrid OLED को भी प्रस्तुत किया है जिसे फ़ोल्ड और स्लाइड भी किया जा सकता है। इस पैनल का प्रयोग कंपनी भविष्य के स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटॉप के लिए करेगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस पैनल में 10.5 इंच का डिस्प्ले 4:3 रेशियो के साथ और 12.4 इंच का डिस्प्ले 16:10 रेशियो के साथ मिल सकता है।
सैमसंग ने अभी सिर्फ इन नए OLED पैनल को पेश किया है। कंपनी ने अभी यह जानकारी नहीं दी कि ये नए पैनल कौन कौन से स्मार्टफोन में देखने को मिल सकते हैं। अब जब कंपनी इन नए पैनल को स्मार्टफोन में लगाकर पेश करेगी तभी ग्राहकों तक नए OLED पैनल वाले स्मार्टफोन पहुंचेंगे और वो इस फीचर का आनंद ले सकेंगे।