Samsung ने अपने पॉप्युलर सस्ता स्मार्टफोन की कीमत में किया इजाफा, जानिए फोन की नई कीमत

नई दिल्ली, भारत में स्मार्टफोन की कीमत बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है। Xiaomi और Oppo के बाद Samsung ने अपने सस्ते स्मार्टफोन Galaxy M02 की कीमत में इजाफा किया है। Samsung ने Galaxy M02 फोन के 2GB रैम और 32 स्टोरेज वेरिएंट और 3GB रैम और 32GB स्टोरेज ऑप्शन में 500 रुपये का इजाफा किया है। ऐसे में Galaxy M02 स्मार्टफोन का 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट को 7,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वही 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट 8,499 रुपये में आएगा।

लॉन्चिंग से अब तक 1000  रुपये बढ़ी कीमत 

इससे पहले मार्च में Galaxy M02 स्मार्टफोन की कीमत में 500 रुपये का इजाफा हुआ था, तब 2GB रैम और 32GB स्टोरेज की कीमत 7,499 रुपये थी। वही 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये थी। Samsung Galaxy M02 स्मार्टफोन को इसी साल फरवरी में लॉन्च किया गया था। उस वक्त Galaxy M02 स्मार्टफोन के 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये थी। जबकि 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट 7,499 रुपये में लॉन्च हुआ था। ऐसे में लॉन्चिंग से लेकर अब तक Galaxy M02 स्मार्टफोन के दोनों वेरिएंट की कीमत में 1000 रुपये का इजाफा हो गया है।

Samsung Galaxy M02 के स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy M02 स्मार्टफोन में 6.5 इंच की HD+ इनफिनिटी V डिस्प्ले दी गई है। फोन में MediaTek 6739 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। फोन एंड्राइड 10 बेस्ड One UI पर काम करता है। Samsung Galaxy M02 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के फ्रंट में 13MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 2MP मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।फोन 5,000mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आएगा। फोन के स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन का वजन 206 ग्राम है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com