रामनगरी अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के भूमि पूजन में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के साथ सर कार्यवाह भैया जी जोशी आज लखनऊ पहुंच गए हैं। इनके साथ भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती भी आई हैं।
यह तीनों लोग पुष्पक पुष्पक एक्सप्रेस से लखनऊ आए हैं। लखनऊ पहुंचने से पहले कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत व उमा भारती ने अपने कई शुभचिंतकों से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अगस्त यानी बुधवार को दिन में करीब 12 बजे अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे। मोहन भागवत के साथ सर कार्यवाह भैया जी जोशी का लखनऊ के निराला नगर में बैठक का कार्यक्रम है। निराला नगर के शिशु मंदिर के सरस्वती कुंज से यह लोग शाम को अयोध्या के लिए निकलेंगे। सरस्वती कुंज में सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त कर दी गई है। सड़क को सील कर दिया गया है।
मोहन भागवत अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ विशिष्ट मंच पर रहेंगे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से सुरेश भैया जी जोशी के साथ उमा भारती को भी भूमि पूजन में शामिल होने का निमंत्रण मिला है। मोहन भागवत तथा सुरेश भैया जी जोशी अयोध्या में कारसेवकपुरम में संघ कार्यलय में ही रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद बुधवार दोपहर भूमिपूजन कार्यक्रम में भाग लेंगे।

भाजपा उपाध्यक्ष उमा भारती आज दिन में ही अयोध्या के लिए निकलेंगी। वहां वह बुधवार को पीएम मोदी के अयोध्या से जाने के बाद रामलला का दर्शन करेंगी। भूमि पूजन के कार्यक्रम के दौरान वह सरयू नदी के तट पर रहेंगी। वह भोपाल से आज लखनऊ पहुंचीं है। उनको भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए निमंत्रण मिला है, लेकिन कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के कारण वह भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal