मुंबई में इस साल की बारिश शुरू हो गयी है और अख़बारों से ले कर न्यूज़ चैनल्स, हर जगह हर दिन किसी न किसी हादसे की ख़बर आ ही जाती है. कहीं पुल गिर जाता है, तो कहीं लोग गड्ढों में गिर जाते हैं. शहर के इसी गिरते-पड़ते माहौल पर मलिश्का ने उठा दी है आवाज़.
मुंबई सरकार और अधिकारीयों की आलोचना करते हुए मलिश्का ने सैराट फ़िल्म के ज़िन्गाट गाने का स्पूफ़ बना डाला. जितनी तेज़ी से बारिश हो रही है, उतनी ही तेज़ी से ये गाना भी वायरल हो रहा है.
लेकिन ये पहली बार नहीं है. ऐसे 8 और मौके आये हैं, जब मलिश्का को अपनी दिल की बात कहने से कोई नहीं रोक पाया है.
1) ज़िन्गाट की पैरोडी ‘मुंबई खड्ड्यात’, बारिश से हो रही परेशानियां झेल रहे मुंबईकरों की तरफ़ से BMC पर सीधा-सीधा वार है.
अगर आपको भी हैं अपने शरीर से जुडी कोई एलर्जी तो कर ले मात्र सिर्फ इतना…
BMC को ये बात और गाना, दोनों ही हज़म नहीं हुए और उसने मलिश्का के घर डेंगू-मलेरिया के मच्छरों की जांच करके नोटिस तक भेज डाला.