Xiaomi बुधवार को भारतीय मोबाइल बाजार में नए धमाके को तैयार है। शाओमी बुधवार को भारत में 2018 का अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। फोन की बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट से होगी। वैसे तो कंपनी ने इस फोन के फीचर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन लीक रिपोर्ट्स की मानें तो शाओमी रेडमी नोट 5 के साथ रेडमी नोट 5 प्रो भी लॉन्च करेगी जिसमें क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर होगा और अगर ऐसा हुआ तो रेडमी नोट 5 प्रो स्नैपड्रैगन 636 प्रोससेर वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा। बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में क्वॉलकॉम ने चिपसेट स्नैपड्रैगन 636 लॉन्च किया था जिसे लेकर दावा है कि यह प्रोसेसर 630 से 40 प्रतिशत तेज है।
Redmi Note 5 प्रो की स्पेसिफिकेशन