Redmi Note 11 Pro 4G भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

नई दिल्ली, रेडमी नोट 11 प्रो 4G (Redmi Note 11 Pro 4G) स्मार्टफोन को आज यानी 9 मार्च 2022 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है।  फोन का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 17,999 रुपये में आएगा। जबकि 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। इसकी सेल 23 मार्च से शुरू होगी। फोन को Amazon India, Mi Store के साथ ही मेजर रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा। फोन स्काई ब्लू, फैंटम व्हाइट और स्टील्थ ब्लैक पेंट जॉब के साथ आएगा।

Redmi Note 11 Pro 4G के स्पेसिफिकेशन्स

Redmi Note 11 Pro 4G का डिस्प्ले

Redmi Note 11 Pro स्मार्टफोन की डिस्प्ले Redmi Note 11 Pro+ 5G जैसी ही है। इसमें भी 6.67 इंच फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। जबकि टच सैंपलिंग रेट 360Hz है।

Redmi Note 11 Pro 4G का प्रोसेसर

Redmi Note 11 Pro में आॉक्टाको MediaTek Helio G96 चिपसेट दिया गया है। यह चिपसेट Mediatek HyperEngine 2.0 lite सपोर्ट के साथ आएगी। जिसमें शानदार गेमिंग एक्सपीरिएंस मिलेगा। चिपसेट Arm Mali-G57 MC2 GPU सपोर्ट के साथ आएगी। फोन एंड्राइड 11 पर काम करेगा। लेकिन जल्द ही फोन को एंड्राइड 12 अपडे दिया जाएगा। फोन लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है।

Redmi Note 11 Pro का कैमरा 

Redmi Note 11 Pro में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 8 मेगापिक्स्ल अल्ट्रा वाइड लेंस 2 मेगापिक्सल डेप्थ लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस दिया गया है। फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल कैमरा मौजूद रहेगा।

Redmi Note 11 Pro की बैटरी 

फोन में 5000mAh की बड़ी दी गई है। जिसे 67W SonicCharge 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन साइड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट के साथ आता है। फोन में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर मौजूद हैं। फोन में 3.5mm ऑडियो हेडफोन जैक दिया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com