Redmi 9 स्मार्टफोन के दो नए स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च, जल्द भारत में होगा लॉन्च

Xiaomi ने Redmi 9 स्मार्टफोन के दो नए स्टोरेज वेरिएंट (4GB रैम + 128GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB) को चीन में लॉन्च कर दिया है। Redmi 9 का 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट पहले से ही चीन में मौजूद है। चीन में लॉन्चिंग के बाद Redmi 9 को जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फोन के स्पेसिफिकेस में कुछ खास बदलाव नहीं किए गए हैं। हालांकि फोन को एक नए कलर ऑप्शन में जरूर पेश किया गया है।

कीमत और उपलब्धता

Redmi 9 का 4GB रैम और 64B स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 8,500 रुपए है। वहीं इसके 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,900 रुपए है, जबकि 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत भारतीय मार्केट में करीब 13,000 रुपए हो सकती है। Redmi 9 स्मार्टफोन की बुकिंग चीनी Mi वेबसाइट और JD.com से किया जा सकता है। फोन के सभी मॉडल कार्बन ब्लैक, Mordecin, Neon Blue, and Lotus Root Powder कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे।

स्पेसिफिकेशन

Redmi 9 स्मार्टफोन 6.53 इंच की बड़ी डिस्पले के साथ आएगा, जिसका रेजोल्यूशन 1080/2340 पिक्सल होगा। डिस्पले वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच और 400nit ब्राइटनेस के साथ आएगा। इसके अलावा फोन में 2GHz MediaTek Helio G80 ऑक्टाकोर SoC का इस्तेमाल किया गया है। यह फोन 6GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा। Redmi 9 को मेमोरी कार्ड की मदद से 512 तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन Android 10 के साथ MIUI 11 पर चलेगा। हालांकि जुलाई से इस स्मार्टफोन में लेटेस्ट MIUI 12 का अपडेट मिलना शुरू हो जाएगा।

अगर कैमरे की बात करें, तो फोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका प्राइमरी कैमरा 13MP लेंस के साथ f/2.2 अपर्चर के साथ आएगा। इसके अलावा दो अन्य लेंस 8MP और 5MP दिए गए हैं। वहीं सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट पैनल पर 8MP का कैमरा दिया गया है। अगर पावरबैकअप की बात करें, तो फोन में 5020mAh की बैटरी मिलेगी, जो 18W के फास्ट चार्जर के साथ आएगा। साथ ही फोन में AI Face Unlock और फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, Bluetooth v5, 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com