स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi के भारतीय हेड ने Redmi 8 के लॉन्च की घोषणा की है। एक ट्वीट में कहा है कि इस फोन को भारत में 9 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा।
इसके लिए एक टीजर इमेज भी जारी की गई है। इस इमेज में दो कैमरा सेंसर्स दिए गए हैं। इसके अलावा यह फोन 5000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। इतनी ही बैटरी Redmi 8A में भी दी गई है। इस ट्वीट में store more भी कहा गया है। माना जा सकता है कि यह एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए कहा गया है।
Redmi 8 के संभावित फीचर्स: चीन की एक टेलिकॉम लिस्टिंग से पता चला है कि Redmi 8 में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम दी गई है। इसके अलावा 6.21 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले भी दिया गया होगा।
इसमें वॉटरड्रॉप नॉच भी दी गई है। यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करत है। इस पर MIUI 10 की स्कीन दी गई है। इसके साथ ही Redmi 8 में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ यूनिट सेंसर मौजूद है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया होगा।