Redmi का ये प्रीमियम एडिशन फोन हुआ लॉन्च, ट्रिपल रियर कैमरे से है लैस

Xiaomi ने रेडमी के20 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। रेडमी के20 प्रो और रेडमी के 20 प्रो एक्सक्लूजिव एडिशन के बीच में जो अंतर है वह फोन के रैम और क्वालकॉम प्रोसेसर का है। यह फोन चीन में लॉन्च किया गया है।

रेडमी के20 प्रो प्रीमियम एडिशन कुल तीन एडिशंस में लॉन्च किया गया है। पहला आठ जीबी और 128 जीबी स्टोरेज के साथ जिसकी कीमत CNY 2699 (तकरीबन 27 हजार रुपये), दूसरी आठ जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज जिसकी कीमत  CNY 2999 (तकरीबन 30 हजार रुपये) होगी। वहीं, टॉप मॉडल में कंपनी ने 12 जीबी रैम और 512 जीबी इंटरनेल स्टोरेज दी है। जिसकी चीन में कीमत CNY 3199 (तकरीबन 32 हजार रुपये) है। 

रेडमी के20 प्रो प्रीमियम एडिशन में 6.39 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। यह 19:5:9 के रेशियो के साथ आएगा। वहीं, फोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस एसओसी का प्रोसेसर होगा। इसके अलावा यह फोन ट्रिपल रियर कैमरे के साथ आता है। इसमें 48 मेगापिक्सल, 13 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं, सेल्फी क्लिक करने के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com