Realme के लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme Narzo 10A की आज है फ्लैश सेल, जानें कीमत और ऑफर

Realme के लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme Narzo 10A की 21 अगस्त यानी आज फ्लैश सेल है। यह सेल कंपनी की आधिकारिक साइट और फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। ग्राहक इस स्मार्टफोन को फ्लैश सेल के दौरान कम कीमत में खरीद सकेंगे। फीचर्स की बात करें तो Realme Narzo 10A में 5,000mAh की बैटरी के साथ रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को मीडियाटेक हीलियो जी70 चिपसेट का सपोर्ट मिला है। तो आइए जानते हैं Realme Narzo 10A की कीमत और इस पर मिलने वाले ऑफर के बारे में…

Realme Narzo 10A की कीमत और ऑफर

Realme Narzo 10A स्मार्टफोन के 3GB रैम +32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपए और 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपए है। इस स्मार्टफोन को ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। ऑफर की बात करें तो ग्राहकों को ऑफर की बात करें तो ग्राहकों को एसबीआई और फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से इस फोन की खरीदारी करने पर पांच प्रतिशत कैशबैक मिलेगा, जबकि ग्राहकों को RuPay के डेबिट कार्ड से इस फोन की खरीदी करने पर 75 रुपए का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को 1,111 रुपए प्रति माह की नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकेगा।

Realme Narzo 10A की स्पेसिफिकेशन

Realme Narzo 10A स्मार्टफोन में 6.5 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1600×720 पिक्सल्स है। साथ ही स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को मीडियाटेक हीलियो जी70 प्रोसेसर मिला है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित Realme UI पर काम करता है।

Realme Narzo 10A का कैमरा

कैमरे की बात करें तो यूजर्स को Realme Narzo 10A में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 12MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Realme Narzo 10A की बैटरी और कनेक्टिविटी

कंपनी ने Realme Narzo 10A में 5000mAh की बैटरी दी है, जो रिवर्स चार्जिंग फीचर से लैस है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0,जीपीएस और माइक्रो यूएसबी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।

Realme Narzo 10 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी Realme Narzo 10A के साथ Realme Narzo 10 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 11,999 रुपए है। फीचर्स की बात करें तो Realme Narzo 10 में 6.5 इंच की एचडी+ मिनी ड्रॉप डिस्प्ले के साथ आता है।  इसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 720×1,600 पिक्सल है। एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G80 चिपसेट पर काम करता है। फोन के रियर पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इस स्मार्टफोन में 48MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। वहीं 8MP का सेकेंडरी सेंसर, 2MP का पोट्रेट सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसके अलावा फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com