Realme U1 स्मार्टफोन 28 नवंबर को होगा लॉन्च जानिए बेहतरीन फीचर्स…

उम्मीद है कि स्मार्टफोन में दमदार क्षमता वाला फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। गौर करने वाली बात है कि शाओमी भी देश में अपना Redmi Note 6 Pro 22 नवंबर को लॉन्च कर रही है। रियलमी अपना नया स्मार्टफोन लाने को तैयार है। चीनी स्मार्टफो निर्माता ने घोषणा कर दी है कि नया रियलमी यू1 28 नवंबर, 2018 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। Realm U1 दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा जो लेटेस्ट मीडियाटेक हीलियो पी70 मोबाइल प्रोसेसर के साथ आएगा। रियलमी यू1 का टीज़र कंपनी ने ‘SelfiePro’ के तौर पर जारी किया है।

रियलमी यू1 के स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है। फोन में हीलियो पी70 मोबाइल प्लैटफॉर्म और दमदार सेल्फी कैमरा हो सकता है। हीलियो पी70 पिछले हीलियो पी60 प्लैटफॉर्म का अपग्रेडेड प्रोसेसर है। इसमें एआई फीचर्स और सीपीयू व जीपीयू की अपग्रेडेड टेक्नॉलजी है। मीडियाटेक का दावा है कि लेटेस्ट मोबाइल प्लैटफॉर्म से शानदार परफॉर्मेंस, बेहतर कैमरा फीचर्स, तेज कनेक्टिविटी और ज्यादा बैटरी लाइफ मिलेगी। रियलमी यू1 एक ऐमजॉन इंडिया एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन होगा।

यह दुनिया का पहला चार रियर कैमरे वाला Samsung Galaxy A9 , जानिए खास फीचर्स…

रियलमी यू1 कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले होगी। कंपनी इसे ड्यूड्रॉप नॉच कह रही है। स्मार्टफोन के ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने की उम्मीद है।

रियलमी ने अपने रियलमी 1 और रियलमी 2 स्मार्टफोन्स के लिए ऐंड्रॉयड पाई अपडेट देने का ऐलान किया है। ऐंड्रॉयड पाई अपडेट के साथ दोनों फोन्स में न्यू सिस्टम नेविगेशन, स्मार्ट टेक्स्ट सिलेक्शन, रीडिज़ाइन क्विक सेटिंग, आसान वॉल्यूम कंट्रोल, नया डैशबोर्ड, ऐप टाइमर, नया डू नॉट डिस्टर्ब मोड और विंड डाउन जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com