Realme GT 6 की पहली सेल आज होगी लाइव, मिलेगा बंपर डिस्काउंट

रियलमी ने 20 जून को अपने ग्राहकों के लिए Realme GT 6 लॉन्च किया था। इस फोन की पहली सेल आज यानी 25 जून को लाइव हो रही है। ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तो फोन को पहली सेल में खरीद सकते हैं। इस फोन को रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से चेक किया जा सकेगा। फोन पर बंपर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

रियलमी ने पिछले दिनों अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Realme GT 6 फोन लॉन्च किया था। इस न्यूली लॉन्च फोन की आज पहली सेल लाइव हो रही है।

फोन को कंपनी दो कलर ऑप्शन Razor Green और Fluid Silver में लाती है। इस फोन की शुरुआती कीमत 40,999 रुपये है। आइए जल्दी से इस फोन की सेल डिटेल्स और स्पेक्स पर एक नजर डाल लेते हैं-

Realme GT 6 की कितने बजे लाइव होगी सेल

Realme GT 6 की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से लाइव हो रही है। इस फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट (https://buy.realme.com/in/goods/706) से चेक कर सकते हैं।

इसके अलावा, यह फोन फ्लिपकार्ट से भी खरीदा जा सकेगा। बता दें, इस फोन की यह सेल 28 जून रात 12 बजे तक ही लाइव रहेगी।

Realme GT 6 की कीमत और डिस्काउंट

रियलमी फोन की कीमत

Realme GT 6 को कंपनी तीन वेरिएंट 8GB+256GB, 12GB+256GB और 16GB+512GB में पेश करती है।

  • 8GB+256GB की कीमत 40,999 रुपये पड़ती है।
  • 12GB+256GB की कीमत 42,999 रुपये पड़ती है।
  • 16GB+512GB की कीमत 44,999 रुपये पड़ती है।

रियलमी फोन पर डिस्काउंट

8GB+256GB और 12GB+256GB वेरिएंट पर कंपनी 4000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। वहीं, 16GB+512GB वेरिएंट पर 3000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं।

तीनों ही वेरिएंट पर कंपनी 1000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट एक्सचेंज ऑफर के साथ भी दे रही है।

Realme GT 6 के स्पेक्स

प्रोसेसर– रियलमी फोन Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट के साथ आता है।

डिस्प्ले– फोन को कंपनी 6.78 इंच 6000nit Ultra Bright Display के साथ लाती है।

रैम और स्टोरेज– रियलमी के इस फोन को 8GB/12GB/16GB LPDDR5X रैम औऱ 256GB/512GB OVERLOCKED UFS 4.0 स्टोरेज के साथ लाया गया है।

कैमरा– फोन 50MP Sony LYT-808 OIS Camera, 8MP Sony IMX355 Camera, 50MP Samsung S5KJN5 Camera के साथ आता है। फोन 32MP Sony IMX615 फ्रंट कैमरा के साथ आता है।

बैटरी– रियलमी फोन 5500mAh बैटरी और 120W SUPERVOOC चार्ज के साथ आता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com