स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme और Xiaomi के दो शानदार स्मार्टफोन इस हफ्ते भारत में दस्तक देंगे। यह दोनों स्मार्टफोन 108MP सपोर्ट के साथ आएंगे। Realme 8 सीरीज की कल यानी 2 मार्च को लॉन्चिंग होगी। इसमें 108MP का कैमरा दिया जा सकता है। वही Xiaomi Redmi Note 10 स्मार्टफोन को 4 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। यह स्मार्टफोन भी 108MP कैमरे के साथ आएगा। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर दोनों स्मार्टफोन के कैमरे में कौन बेहतर होगा।
कीमत
Realme 8 और Redmi note 10 दोनों में 108MP का कैमरा दिया गया है। लेकिन ये दोनों ही फ्लैगशिप स्मार्टफोन नहीं हैं। यह मिड-रेंज के स्मार्टफोन हैं, ऐसे में यूजर को इन दोनों स्मार्टफोन के कैमरे से बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं करनी चाहिए। हाल ही में Xiaomi की तरफ से Mi 10i को 108MP के साथ लॉन्च किया गया है, जिसे लेकर काफी चर्चा थी। लेकिन लॉन्चिंग के बाद स्मार्टफोन के कैमरे को लेकर ज्यादा उत्साह देखने को नहीं मिला।
108MP कैमरा
Realme और Redmi Note 10 दोनों स्मार्टफोन में 108MP लेंस में Samsung HM1 सेंसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसे में दोनों स्मार्टफोन के मेन 108MP कैमरे में खास अंतर होने की गुंजाइश कम है। हालांकि यह भी सच है कि स्मार्टफोन कैमरे की क्वॉलिटी कई चीजों पर निर्भर करती है।
Realme 8 स्पेसिफिकेशन्स
Redmi Note 10 इस सीरीज में Redmi Note 10, Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro Max स्मार्टफोन शामिल हैं। यह सीरीज एक्सक्लूसिव ई-कॉमर्स साइट Amazon India पर उपलब्ध होगा। Redmi Note 10 में Qualcomm Snapdragon 700 सीरीज पर पेश किया जा सकता है। Redmi Note 10 सीरीज के फ्रंट पैनल में प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की कोटिंग की जाएगी। यह सीरीज IP52 सर्टिफाइड होगी जो कि इसे डस्ट प्रूफ बनाती है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक Redmi Note 10 में 120Hz रिफ्रेश रेट और 48MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। जबकि Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro Max स्मार्टफोन में 108MP का प्राइमरी सेंसर मिलने वाला है। इसमें 8GB रैम के साथ यूजर्स को 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। वहीं Redmi Note 10 में 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी।
Realme 8
Realme 8 को लिस्टिंग के मुताबिक डिवाइस को MediaTek Dimensity 720 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। फोन को 8GB रैम के साथ पेश किया जा सकता है। डिवाइस को एंड्राइड 11 बेस्ड Realme UI 2.0 पर काम करेगा। फोन को 65W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया जाएगा। Realme 8 के टॉप-एंड स्मार्टफोन में 108MP का कैमरा दिया जाएगा। फोन को 8GB रैम सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। फोन 65वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आएगा।