रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India- RBI) ने ग्रेड बी में भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिसमें DR, DEPR और सीनियोरिटी ग्रुप (CSG) स्ट्रीम्स में DSIM पद पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 11 अक्टूबर, 2019 है। जो उम्मीदवार इस भर्ती के इच्छुक हैं वे आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं। ग्रुप बी में अधिकारी पदों पर उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के जरिए किया जाएगा, जिसका आयोजन 09 नवंबर, 2019 को किया जाएगा। Gr B (DR) फेज 2 की परीक्षा का आयोजन 02 दिसंबर, 2019 को किया जाएगा।
हर साल रिजर्व बैंक RBI Grade B परीक्षा का आयोजन करता है और देशभर की विभिन्न शाखाओं में ग्रुप बी अधिकारियों के पद भरे जाते हैं। परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया जाएगा। इन पदों पर चयन के लिए उम्मीदवार को दो पेपर I और II देना होगा।
जो उम्मीदवार पहली परीक्षा में सफल होंगे उनको दूसरी परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद जो उम्मीदवार पेपर I और II में कुल कटऑफ लाने में सफल होंगे उन्हें ही इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा।