भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जूनियर इंजीनियर के रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आरबीआई की इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी आरबीआई जूनियर इंजीयर भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आरबीआई भर्ती की प्रमुख तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 9 जून 2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 15 जुलाई 2023
आरबीआई भर्ती में रिक्तियों का ब्योरा: आरबीआई के इस भर्ती अभियान में कुल 35 रिक्तियों को भरा जाना है जिनमें से 29 पद जूनियर इंजीनियर (Civil) और 6 पद जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के हैं।
आयु सीमा – आरबीआई की इस भर्ती में अभ्यर्थियों की आयु 20 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आवेदन योग्यता : आरबीआई जेई सिविल पद के लिए अभ्यर्थियों के पास इंजीनियरिंग में कम-से-कम तीन वर्षीय डिप्लोमा मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से होना जरूरी है।
वहीं जेई इलेक्ट्रिकल पद के लिए अभ्यर्थी के पास न्यूनतम 2 वर्षीय अनुभव डिप्लोमा के साथ अथवा इंजीनियरिंग की डिग्री के साथ एक साल का अनुभव जरूरी है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन से पहले आरबीआई की वेबसाइट पर जाकर आवेदन शर्तें व भर्ती के लिए अन्य शर्तों की विस्तृत जानकारी हासिल कर लें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal