राजस्थान सरकार में गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव और उनके नजदीकियों के ठिकानों पर दिल्ली से आई ईडी की टीम ने छापा मारा। मंगलवार अल सुबह ईडी की टीमें राजेंद्र यादव के ठिकाने पर पहुंची और रेड की कार्रवाई शुरू की। जानकारी के अनुसार ये कार्रवाई कोटपूतली और बहरोड़ में स्थित राजेंद्र यादव से जुड़ी कंपनियों पर की गई है। ईडी अफसरों ने इसे लेकर अब तक कोई जानकारी नहीं दी है। टीमें दस्तावेज समेत अन्य चीजों की जांच कर रहीं हैं।
बतादें कि एक साल कुछ दिन के अंदर राजेंद्र यादव के ठिकानों पर ये दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले 7 सितंबर 2022 को इनकम टैक्स विभाग ने भी मंत्री यादव के 53 ठिकानों पर छापा मारा था। अब इन्हीं ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा है।
गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव के एजुकेशन समेत कई कारोबार हैं। कोटपूतली में उनकी पोषाहार बनाने की फैक्ट्री है। पिछले साल इस फैक्ट्री में कथित तौर पर पैसे को लेकर हुए धांधली होने की सूचना पर इनकम टैक्स विभाग की टीम ने छापेमारी की थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal