PSEB Punjab Board की ओर से इस दिन को 10वीं का रिजल्ट जारी किया..

पंजाब बोर्ड से 10वीं बोर्ड परीक्षाएं देने वाले स्टूडेंट्स को अपने रिजल्ट जारी होने के बेसब्री से इंतजार है जो अब खत्म हो गया है। बोर्ड की ओर से आज यानी 26 मई को 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।

पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) से क्लास 10th की बोर्ड परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है।  बोर्ड की ओर से 10वीं रिजल्ट आज यानी 26 मई को घोषित कर दिया गया। रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी किया जा सकता है। PSEB 10th Result 2023 लिंक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर pseb.ac.in पर एक्टिव होगा जहां से आप मांगी गयी जानकारी (लॉग-इन क्रेडेंशियल) दर्ज करके प्राप्त कर सकेंगे। रिजल्ट घोषित होने पर इस पेज पर भी डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दिया जायेगा जिस पर क्लिक करके आप आसानी से अपने नतीजे चेक कर सकेंगे।

  जारी हुआ पंजाब बोर्ड 10वीं रिजल्ट

पंजाब बोर्ड रिजल्ट आज 26 मई को जारी किया जाना है। बोर्ड की ओर से आधिकारिक जानकारी साझा कर दी गयी है। फिर भी स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट से जुड़ी ताजा जानकारी प्राप्त करने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें। इसके अलावा लेटेस्ट अपडेट इस पेज पर भी अपडेट होती रहेगी। आपको बता दें कि बोर्ड की ओर से इस वर्ष 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 24 मार्च से 20 अप्रैल 2023 तक आयोजित की गयी थीं।

इन स्टेप्स से जांच सकेंगे परिणाम

पंजाब बोर्ड रिजल्ट जारी होने पर स्टूडेंट्स यहां दी गयी आसान स्टेप्स को फॉलो कर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। परिणाम देखने के लिए छात्र-छात्राओं को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर pseb.ac.in पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पर पर रिजल्ट घोषित होने पर लिंक लगा दिया जाएगा। अब आपको क्लास 10th रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपसे लॉग-इन क्रेडेंशियल दर्ज करने को कहा जायेगा जिसे भरकर आपको सबमिट करना होगा। अब आपका रिजल्ट एक नयी विंडो पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com