PNB फ्रॉड पर लालू ने कहा- BJP के नेता स्वयं घोषित देशभक्त, देश लूटकर भाग जाएंगे

PNB फ्रॉड पर लालू ने कहा- BJP के नेता स्वयं घोषित देशभक्त, देश लूटकर भाग जाएंगे

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) फ्रॉड पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का कौन सा नेता खेत जोतकर खाता है, सब तो लूटकर खा रहे हैं। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि ये सब स्वयं घोषित देशभक्त हैं, जो देश को लूटकर विदेश भाग जाएंगे। दरअसल, पीएनबी घोटाले में 114 करोड़ रुपये की हेराफेरी सामने आई है। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने डायमंड व्यापारी नीरव मोदी और उनके साथियों के ठिकानों, शो रूम और विभिन्न  पर लगातार छापेमारी कर रहा है। साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि नीरव मोदी और अन्य आरोपी मेहुल चौकसी फरार हैं।PNB फ्रॉड पर लालू ने कहा- BJP के नेता स्वयं घोषित देशभक्त, देश लूटकर भाग जाएंगे

बता दें कि आयकर विभाग ने आरोपी अरबपति ज्वेलरी डिजाइनर नीरव मोदी और उसकी कंपनियों के 105 बैंक खातों को सीज कर लिया, जबकि 29 अचल संपत्तियों को अटैच कर दिया गया है।आयकर विभाग ने विदेश में अवैध संपत्ति बनाने के आरोप में नीरव के खिलाफ नए काला धन रोधी कानून के तहत मामला दर्ज किया है। माना जा रहा है कि यह संपत्ति सिंगापुर में है। दूसरी ओर, गीतांजलि ग्रुप के मालिक मेहुल चोकसी के खिलाफ सीबीआई ने नई एफआईआर दर्ज करने के बाद हैदराबाद, मुंबई, जयपुर, सूरत, पुणे स्थित समेत छह शहरों में 26 ठिकानों पर छापेमारी की। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com