माता चिंतपूर्णी के श्रद्धालुओं के लिए अहम खबर है। दरअसल, 1 अप्रैल सोमवार से चिंतपूर्णी मंदिर के खुलने का समय बदल दिया गया है। अब मंदिर के कपाट रोजाना सुबह 4 बजे खुलेंगे और रात 10 बजे बंद होंगे। सोमवार को सुबह श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर के कपाट 4 बजे खोल दिए गए।
बताते चलें कि गर्मियों का मौसम आने के कारण चिंतपूर्णी मंदिर में श्रदालुओं की भीड़ भी रोजाना बढ़ गई है जिसके चलते हर साल की तरह मंदिर प्रशासन ने सुबह मंदिर खोलने के समय में बदलाव किया है ताकि श्रद्धालुओं को दर्शनों के लिए किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal