पंजाब के मंदिरों में गूंजे बम भोले के जयकारे

महाशिवरात्रि को लेकर पूरे पंजाब में श्रद्धालुओं में भरपूर उल्लास था। सुबह चार बजे से ही मंदिरों की घंटियां बजने लगी। वहीं बम-बम भोले के जयकारों से मंदिर गुंजायमान होने लगे।

महाशिवरात्रि पर शुक्रवार को पंजाब के मंदिर भोले बाबा के जयकारों से गूंज उठे। मुक्तसर के सभी मंदिर शिव भोले के रंग में रंगे नजर आए। 

श्री राम भवन, श्री श्याम मंदिर, श्री रघुनाथ मंदिर, प्राचीन शिव मंदिर, महादेव मंदिर, शक्ति मंदिर श्री मनन धाम, बाबा कांशी प्रसाद शिव मंदिर, श्री दुर्गा मंदिर गीता भवन, जय मां चिंतपूर्णी मंदिर, श्री नर्मदेश्वर शिव मंदिर, प्राचीन शनि मंदिर समेत अन्य मंदिरों में शिव पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

मुक्तसर में महांशिवरात्रि पर्व धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महांशिवरात्रि उत्सव को लेकर शहर के विभिन्न मंदिरों एवं शिवालयों में श्रद्धालु सुबह करीब चार बजे ही शिव पूजा के लिए उमड़ने लगे। बाद दोपहर तक पूजन का सिलसिला जारी रहा। कई मंदिरों में श्रद्धालु कतारों में लग शिव भोले का आशीर्वाद प्राप्त करते दिखे। 

शहर में सुबह सवेरे ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए थालियां व पूजन सामग्री हाथ में पकड़े इधर-उधर आते-जाते दिखाई दिए। श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर दूध,दही, घी, शक्कर, शहद, मिठाई, फल, भांग, धतूरा, बेल पत्र, गंगाजल चढ़ा जहां पूजन किया। वहीं जलाभिषेक भी कराया। महाशिवरात्रि को लेकर मंदिरों को फूलों से सुंदर ढंग से सजाया गया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com