पीएम मोदी ने पीजीआई सैटेलाइट सेंटर का किया वर्चुअल लोकार्पण

इस अस्पताल की आधारशिला 2013 में रखी गई थी। अस्पताल को आईसीयू वार्ड, आपातकालीन सेवाएं, इन-पेशेंट विभाग (आईपीडी), टेलीमेडिसिन केंद्र समेत कई अन्य अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को संगरूर के घाबदां स्थित 300 बिस्तरों वाले पीजीआई सैटेलाइट सेंटर का वर्चुअल लोकार्पण किया। इस सैटेलाइट सेंटर से मालवा समेत पंजाब व अन्य राज्यों के लोगों को काफी बड़ी राहत मिलेगी। संगरूर में पीजीआईएमईआर का सैटेलाइट सेंटर 25 एकड़ में फैला है। 449 करोड़ रुपये इसकी लागत है। इस केंद्र को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस किया गया है।

इस केंद्र के निर्माण का मुख्य उद्देश्य पीजीआई चंडीगढ़ के मुख्य केंद्र पर दबाव को कम करना है। इस सैटेलाइट केंद्र को पांच बड़े और दो छोटे ऑपरेशन थिएटर हैं। आईसीयू वार्ड, आपातकालीन सेवाएं, इन-पेशेंट विभाग (आईपीडी), टेलीमेडिसिन केंद्र समेत कई अन्य अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। इस अस्पताल की आधारशिला 2013 में रखी गई थी और इसका निर्माण दो चरणों में पूरा किया गया है। बता दें कि दिसंबर 2023 तक 3,61,127 से अधिक मरीज विभिन्न विशिष्टताओं में आउट पेशेंट विभाग (ओपीडी) सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं और इसके अलावा कुल 269 प्रमुख और छोटी-मोटी सर्जरी सफलतापूर्वक की गई हैं। इसके अलावा रेडियोलॉजी विभाग ने 12,574 एक्सरे और अल्ट्रासाउंड किए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com