पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में अब सभी तरह की दुकानें सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे खुल रहेंगी। चंडीगढ़ प्रशासन ने इस तरह का बड़ा फैसला लिया है।
सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में अब सभी दुकानें 24 घंटे खुल सकेंगी। दुकानों को रात में बंद करने की अब किसी तरह की पांबदी नहीं है। चंडीगढ़ प्रशासन ने यह बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के बाद अब दुकानदार सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे दुकानों को खोल सकेंगे। हालांकि दुकानदारों को इसके लिए मंजूरी लेनी होगी और इसके लिए फीस भी जमा करवानी होगी। जो दुकानदार फीस देकर मंजूरी लेगा सिर्फ वही अपनी दुकान को पूरे सप्ताह 24 घंटे खोल सकेगा।
जानकारी के अनुसार दुकादारों को फीस जमा करने के बाद खुद को लेबर डिपार्मेंट की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। हालांकि, स्टाफ की सुरक्षा को लेकर भी कई दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
बता दें कि पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में देर रात तक नाइट क्लब, बार, डिस्कोथेक खुले रहते हैं। चंडीगढ़ के युवा नाइट लाइफ के शौकीन हैं। शहर के ही नहीं बल्कि आसपास के राज्यों व शहरों के युवा भी चंडीगढ़ की नाइट लाइफ को एंजॉय करने के लिए आते हैं। अभी तक सेक्टर-12 पीजीआई के सामने नाइट फूड स्ट्रीट 24X7 घंटे खुला रहता है। यहां रातभर लोगों का आना-जाना लगा रहता है। खासकर युवा पूरी रात यहां खाना खाने के लिए आते हैं।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
