पंजाब के शंभू बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन का असर रेल यातायात पर पड़ा है। आंदोलन के चलते मंगलवार को 24 ट्रेनों का संचालन रूट बदल कर करना पड़ा।
पंजाब के शंभू बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के कारण बिगड़ी ट्रेनों की चाल मंगलवार को भी संभल नहीं सकी। मंगलवार को भी 24 ट्रेनों का संचालन रूट बदल कर करना पड़ा। इससे पहले सोमवार को भी आठ ट्रेनों को रूट बदलकर चलाया गया था। बुधवार को भी ट्रेनों का संचालन परिवर्तित रूट से किया जाएगा। ट्रेनों के रूट बदलने के साथ अन्य ट्रेनें यात्रियों को आठ-नौ घंटे तक इंतजार कराया। इस बीच सोमवार और मंगलवार को ट्रेनों के रूट बदले जाने के कारण बरेली से 250 लोगों ने टिकट निरस्त कर दिए।
मंगलवार को 12053 अमृतसर हावड़ा एक्सप्रेस, 12237 वाराणसी-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 14617 सहसरसा-अमृतसर एक्सप्रेस, 12355 अर्चना एक्सप्रेस, 12331 हिमगिरी एक्सप्रेस, 12207 गरीब रथ एक्सप्रेस, 04623 वाराणसी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा विशेष ट्रेन, 12203 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस, 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस, 14617 पूर्णिया-अमृतसर एक्सप्रेस, 04651 जयनगर-अमृतसर क्लोन एक्सप्रेस, 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस, 04651
अमृतसर-जयनगर क्लोन एक्सप्रेस, 04682 जम्मूतवी-कोलाकाता विशेष ट्रेन, 15656 कामाख्या एक्सप्रेस, 12356 अर्चना एक्सप्रेस, 12054 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस, 15098 अमरनाथ एक्सप्रेस, 13308 गंगा-सतलुज एक्सप्रेस, 13151/13152 जम्मूतवी एक्सप्रेस, 14618 अमृतसर-सहसरसा एक्प्रेस, 14649/16350 सरयू यमुना एक्सप्रेस, 15211/15212 जननायक एक्सप्रेस, 18104 जलियांवाला बाग एक्सप्रेस, 13006 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस को रूटबदलकर चलाया गया।
जिन ट्रेनों को रूट बदलकर चलाया गया, उनमें नियमित के अलावा सप्ताह में एक, दो, तीन और चार दिन संचालित होने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं। किसान आंदोलन के कारण बुधवार को भी इनमें शामिल नियमित ट्रेनों को रूट बदलकर चलाया जाएगा।