जम्मू-कश्मीर में अब हर परिवार को सालाना पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में सेहत स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ किया। देश में अपनी तरह की इस पहली योजना के लागू होने से प्रदेश के सभी 1.30 करोड़ नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिलेगा।
देश के गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आज शुरू होने वाली योजना जम्मू-कश्मीर की तस्वीर बदलेगी। जम्मू-कश्मीर के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। शाह ने उपराज्यपाल प्रशासन को कोविड-19 से लड़ने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि पांच अगस्त के बाद जम्मू-कश्मीर में बहुत परिवर्तन आया है। कहा कि अभी-अभी चुनाव समाप्त हुए। इस दौरान रक्त की एक बूंद नहीं बही।
शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की आवाम ने जिस तरह इस चुनाव में हिस्सा लिया है, वह जम्मू-कश्मीर के विकास की तस्वीर लिखेंगे। प्रधानमंत्री द्वारा किया गया वादा पूरा हुआ है। सुरक्षा और शांति की बहाली हुई है। कश्मीर शांति का अनुभव कर रहा है। शांति के बिना विकास संभव नहीं है। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा और शांति लंबे समय बाद बहाल हुई है। इसके लिए भारत सरकार की ओर से मैं उपराज्यपाल प्रशासन को भी धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं जम्मू-कश्मीर की जनता को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री द्वारा किए हर वादे को केंद्र और उपराज्यपाल प्रशासन पूरा करेगा।
उपराज्यपाल ने केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर को दी जाने वाली सहायताओं के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि पिछले साल अगस्त से नई बयार चल पड़ी है। बैक टू विलेज से प्रदेश की तस्वीर बदल रही है। कहा कि आपके(प्रधानमंत्री) निर्देशन में हम आयुष्मान योजना को जमीनी स्त पर उतारने में कामयाब रहे। आज जम्मू-कश्मीर के लिए स्वर्णिम अध्याय शुरू होने जा रहा है। जम्मू-कश्मीर देश नहीं बल्कि दुनिया का पहला राज्य है जहां सभी नागिरकों को ऐसा लाभ मिलने जा रहा है।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर की आबादी करीब एक करोड़ तीस लाख है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जम्मू-कश्मीर के तीस लाख लोग कवर हुए थे। इसके अलावा अन्य एक करोड़ लोगों को सेहत स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कवर किया जाएगा। दोनों योजनाओं के लाभार्थियों को एक जैसी सुविधाएं और लाभ मिलेगा।
प्रदेश सरकार ने जम्मू-कश्मीर के सरकारी कर्मचरियों को भी सेहत स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कवर करने का लक्ष्य रखा है। अब तक 16 लाख लोग इस योजना के तहत पंजीकरण करवा चुके हैं। अन्य नागरिकों को कवर करने के लिए आगामी दिनों में विशेष अभियान चलाया जाएगा।