अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों में कोरोना वायरस का संकट एक अहम मुद्दा बना हुआ है. साथ ही इस बार भारत की भूमिका भी अहम मानी जा रही है, इसलिए हर कोई भारतीय वोटरों को लुभाने में लगा हुआ है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक सभा में दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस टेस्टिंग को लेकर उनकी तारीफ की है, क्योंकि अमेरिका टेस्टिंग में नंबर वन है.

अमेरिका के नेवादा में एक रैली को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमने अबतक सबसे अधिक टेस्टिंग की है, ये टेस्टिंग भारत से भी ज्यादा है. भारत दूसरे नंबर पर है और हमसे 44 मिलियन टेस्ट पीछे है. डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे फोन किया और तारीफ करते हुए कहा कि टेस्टिंग में आपने शानदार काम किया है.
बता दें कि अमेरिका में इस साल चुनाव होने हैं और उससे पहले लगातार डोनाल्ड ट्रंप लोगों के निशाने पर हैं, जिस तरह से उन्होंने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ी और लापरवाही बरती. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यहां की मीडिया को समझना होगा कि पीएम मोदी ने तारीफ क्यों की है.
अमेरिकी राष्ट्रपति बोले कि अगर जो बिडेन इस वक्त देश की अगुवाई कर रहे होते और चीनी वायरस का हमला होता तो देश में बहुत से लोगों की जान चली जाती. अमेरिकी राष्ट्रपति ने दावा किया कि उनके कार्यकाल में नौकरियां वापस आई हैं, अमेरिकी बॉर्डर सुरक्षित हुए हैं और अमेरिका की सेना मजबूत हुई है.
गौरतलब है कि कमला हैरिस को डेमोक्रेट्स की ओर से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है, ऐसे में लगातार भारतीय मूल के अमेरिकी वोटरों को लुभाने की कोशिशें की जा रही हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चुनावी कैंपेन में भी कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिखाया गया है, जिसे भारतीय वोटरों को लुभाने का तरीका माना जा रहा है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal