PM मोदी के हाथों कल उद्घाटित होगा जेएनपीटी कंटेनर टर्मिनल

PM मोदी के हाथों कल उद्घाटित होगा जेएनपीटी कंटेनर टर्मिनल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई में कल रविवार को जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीटी) के चौथे कंटेनर बंदरगाह का उद्घाटन करेंगे. यह जानकारी पोत परिवहन मंत्रालय ने दी.खास बात यह है कि टर्मिनल के पहले चरण का निर्माण रिकार्ड समय में पूरा हुआ. यह एक उपलब्धि है .PM मोदी के हाथों कल उद्घाटित होगा जेएनपीटी कंटेनर टर्मिनल

उल्लेखनीय है कि पोत परिवहन मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार जेएन बंदरगाह पर चौथे कंटेनर टर्मिनल का निर्माण दो चरणों में पूरा होगा.पहले चरण का निर्माण 4,719 करोड़ रुपए की लागत से रिकॉर्ड समय में पूरा हो चुका है , जबकि दूसरे चरण का काम 2022 तक पूरा किया जाएगा. पीएम के द्वारा शुभारम्भ किये जाने के बाद ही जेएनपीटी की सालाना कंटेनर क्षमता बढकर दो गुनी हो जाएगी.

आपको बता दें कि इस पहले चरण के साथ बंदरगाह पर 24 लाख कंटेरनरों का संचालन किया जा सकेगा.जब दूसरे चरण का काम पूरा हो जाएगा तो यहां से एक करोड़ कंटेनरों का संचालन संभव हो सकेगा. इससे इस टर्मिनल की क्षमता कई गुना बढ़ जाएगी.जिसका प्रभाव व्यापार के विस्तार में दिखाई देगा. जो अंततः भारत के लिए लाभकारी सिद्ध होगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com