PM modi on NRC and CAA: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश भर में एनआरसी (नेशनल रजिस्टर सिटिजन) और नागरिकता संशोधन कानून-2019 (Citizenship Amendment Act-2019) को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने देश भर में चल रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल सभी पार्टियों को जमकर आड़े हाथ लेते हुए चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जैसे कुछ दल यह सोचते थे कि हम जैसे चाहेंगे वैसे देश चलेगा। उन्होंने बिहार के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ( Lalu Prasad Yadav, Former Chief minister of Bihar) की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janta Dal) के द्वारा बुलाए गए बिहार बंद पर सवाल खड़े किए।
आरजेडी पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने कहा कि आपको जितना विरोध करना हो मोदी का कीजिए। मोदी का जितना पुतला जलाना है जलाओ मगर देश की संपत्ति को मत जलाओ। गरीब की झुग्गी और ऑटो रिक्शा मत जलाओ, मत तोड़ो। बता दें कि शनिवार को आरजेडी द्वारा बिहार बंद बुलाए जाने के दौरान कुछ नेताओं ने ऑटो रिक्शा रोक कर उसका शीशा तोड़ दिया था। हालांकि इस तोड़फोड़ के बाद पार्टी ने तीन लोगों को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। निष्कासित किए गए लोगों में भागलपुर में आरजेडी अध्यक्ष तिरुपति नाथ यादव, युवा नेता मिराज चंद और शाहजादा शामिल थे।
भागलपुर में हुई थी घटना
आरजेडी के इन नेताओं ने बिहार के भागलपुर में एक ऑटो रिक्शा को लाठी-डंडों से मारकर तोड़ दिया था। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था जिसके बाद पार्टी को सख्त एक्शन लेना पड़ा था। इसी घटना का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा अगर ऐसी घटनाओं से राजनीतिक पार्टियां सीख नहीं लेंगी तो आने वाले दिनों में जनता उन्हें माफ नहीं करेगी। बता दें कि लालू प्रसाद यादव के जेल जाने के बाद से तेजस्वी यादव ही पार्टी को मुख्य रूप से चला रहे हैं इसलिए पीएम का यह निशाना तेजस्वी यादव पर ही था।