Panipat: लूट मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किए दो आरोपी

सीआईए-थ्री पुलिस ने 5 जून को धूप सिंह नगर स्थित अटल सेवा केंद्र पर नकदी लूट के मामले में दो आरोपियों को शुक्रवार देर शाम गिरफ्तार किया। दोनों दिल्ली-अंबाला रेल लाइन के राजनगर अंडरपास के पास किसी अन्य आपराधिक वारदात की योजना बनाते पकड़े गए। पूछताछ में आरोपियों ने धूप सिंह नगर लूट के अलावा विद्यानंद कॉलोनी में एक दुकानदार से तीन हजार रुपये की ठगी की वारदात भी कबूल की। आरोपियों की पहचान बड़ौली गांव के मनीष और बिंझौल गांव के विकास के रूप में हुई है।

गुप्त सूचना पर पुलिस की दबिश
सीआईएॉ-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि शुक्रवार शाम गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध युवक राजनगर अंडरपास के पास आपराधिक वारदात की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान मनीष (बड़ौली) और विकास (बिंझौल) के रूप में बताई। गहन पूछताछ में दोनों ने 5 जून को धूप सिंह नगर के अटल सेवा केंद्र पर 50 हजार रुपये की लूट की वारदात कबूल की। इस मामले में संजय चौक, राम मंदिर गली निवासी प्रियंका की शिकायत पर चांदनी बाग थाने में मामला दर्ज है।

प्रियंका ने अपनी शिकायत में बताया कि 5 जून को शाम करीब 6:20 बजे वह और उनकी दोस्त किरण अटल सेवा केंद्र पर थीं। दो युवक बाइक पर आए, जिनमें से एक ने ऑनलाइन भुगतान के बदले तीन हजार रुपये नकद मांगे। किरण ने पैसे गिनकर रबड़ से बांधने शुरू किए, तभी एक आरोपी ने 50 हजार रुपये छीन लिए और अपने साथी की बाइक पर बैठकर फरार हो गया।

ठगी की वारदात भी कबूली
इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने उसी दिन विद्यानंद कॉलोनी में एक दुकानदार से तीन हजार रुपये की ठगी की वारदात भी स्वीकार की। आरोपियों ने दुकानदार से नकद पैसे लिए और खाते में पैसे ट्रांसफर किए बिना भाग गए। इस मामले में उग्राखेड़ी निवासी प्रदीप की शिकायत पर चांदनी बाग थाने में मामला दर्ज है।

शॉर्टकट तरीके से कमाना चाहते थे पैसे
इंस्पेक्टर विजय के अनुसार, आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने और अपने शौक पूरे करने के लिए लूट और ठगी की साजिश रची। पुलिस ने लूटी गई नकदी बरामद करने और गहन पूछताछ के लिए शनिवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com