PAN कार्ड से जुड़ी बड़ी जरूरी जानकारी, परेशान होने से बचना है तो तुरंत करें ये काम 

नई दिल्ली, आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने और बैंक खाता (Bank Account) खोलने आदि के लिए पैन कार्ड (PAN Card) एक जरूरी केवाईसी दस्तावेज है। इसीलिए, आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए। हालांकि, कई बार ऐसा होता है कि हमारी चीजें खो जाती हैं। ऐसे में अगर आपका पैन कार्ड खो जाए, तो आप परेशानी में पड़ सकते हैं क्योंकि उसके बाद आप वह सारे काम नहीं कर पाएंगे, जिन कामों के लिए पैन कार्ड की जरूरत होती है या जिन कामों को करने के लिए पैन कार्ड अनिवार्य होता है।

इस स्थिति से बचने के लिए आपको यह जानकारी होनी चाहिए कि अगर आपका पैन कार्ड खो जाए तो उस स्थिति में आप e-PAN कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन, अब सवाल है कि आखिर आपको पैन कार्ड कहां से मिलेगा। आज हम आपको e-PAN Card डाउनलोड करने की प्रक्रिया के बारे में बताएंगे। यह बहुत आसान प्रक्रिया है। आप अपना ई-पैन कार्ड घर बैठे हासिल कर सकते हैं।

ई-पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें? 

  • आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal पर लॉगइन करें।
  • Instant E PAN पर क्लिक करें।
  • New E PAN पर क्लिक करें।
  • अपना पैन नंबर भरें।
  • अगर आपको अपना पैन नंबर याद नहीं है तो अपना आधार नंबर भरें।
  • नियम और शर्तों को ‘स्वीकार करें’ पर क्लिक करें।
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे भरें।
  • दिए गए विवरण को पढ़ने के बाद ‘कन्फर्म’ करें।
  • अब आपका पैन पीडीएफ फॉर्मेट में आपकी ईमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा।
  • यहां से आप अपना ‘ई-पैन’ डाउनलोड कर सकते हैं।

PAN Card में सही होनी चाहिए जानकारी

परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) कार्ड पर आपका नाम और जन्मतिथि का सही होना बहुत जरूरी है। हालांकि, कभी-कभी लोगों के पैन कार्ड पर गलत वर्तनी वाला नाम या गलत जन्म तिथि अंकित हो जाती है। इस समस्या को दूर करने के लिए अब आपको कहीं आने-जाने की जरूरत नहीं है। आप अपने पैन कार्ड में अपना नाम और जन्म तिथि ऑनलाइन सही कर सकते हैं। इसका तरीका जानिए। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com