अभी-अभी: PAK को करारा जवाब देने के लिए तैयार भारत, LOC पर नए बंकर...

अभी-अभी: PAK को करारा जवाब देने के लिए तैयार भारत, LOC पर नए बंकर…

Jammu: Pakistan की सेना द्वारा नियंत्रण रेखा पर लगभग रोजाना हो रहे सीजफायर उल्लंघन को देखते हुए जम्मू और कश्मीर सरकार ने राजौरी जिले में 100 बंकर बनाने का काम शुरू कर दिया है। सरहद पार से होने वाली गोलीबारी खासकर मोर्टार हमले से आसपास के लोगों को बचाने के लिए इन बंकरों का निर्माण किया जा रहा है।अभी-अभी: PAK को करारा जवाब देने के लिए तैयार भारत, LOC पर नए बंकर...बिग ब्रेकिंग: हुआ बड़ा खुलासा इंदिरा गांधी के सिर्फ दो नहीं बल्कि तीन बेटे हैं, जिनमे से एक आज भी…

राजौरी के Deputy Comissioner शाहिद इकबाल चौधरी ने बताया कि नियंत्रण रेखा के पास नौशेरा सेक्टर में 100 बंकर बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन बंकरों में सीजफायर उल्लंघन और मोर्टार हमले होने की स्थिति में 1200-1500 लोग आ सकेंगे। चौधरी ने निर्माणधीन बंकरों का दौरा कर काम का जायजा भी लिया। एक अंतर-विभागीय टीम इन बंकरों के निर्माण पर नजर रख रही है जिसे चौधरी लीड कर रहे हैं। 

 

 

चौधरी ने निर्माणधीन बंकरों के अलावा उन इलाकों का भी दौरा किया जहां हाल ही में बमबारी हुई है। गांववालों को यह जानकारी दी गई कि यह 100 बंकर पायलट प्रॉजेक्ट के तौर पर बनाए जा रहे हैं और राज्य सरकार को ऐसे 6121 बंकरों की जरूरत के बारे में बता दिया गया है। 

 

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि डीसी ने अफसरों की मीटिंग कर 6 राहत शिविरों में जरूरी सामान और सुविधाओं की भी जानकारी ली। 10-12 मई 2017 को बनाए गए इन कैंपों में जिला प्रशासन की ओर से सभी तरह की सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। बता दें कि नियंत्रण रेखा के करीब वाले गांवों में सीजफायर उल्लंघन होने गोलीबारी और बमबारी से जान जाने का खतरा हमेशा बना रहता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com