OPPO Reno 13 और OPPO Reno 13 Pro स्मार्टफोन इस महीने चीन में लॉन्च होने हैं। ओप्पे के स्मार्टफोन चीन में 25 नवंबर को पेश किए जाएंगे। इस बीच इन दोनों स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च को लेकर डिटेल्स सामने आ गई है। रिपोर्ट्स की माने तो ओप्पो के ये दोनों अपकमिंग स्मार्टफोन भारत में जनवरी 2025 में लॉन्च किए जाएंगे।
OPPO Reno 13 और OPPO Reno 13 Pro स्मार्टफोन चीन में 25 नवंबर को लॉन्च होने हैं। चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी ने फिलहाल इसे लेकर कुछ भी ऑफिशियल डिटेल शेयर नहीं की है। OPPO Reno 13 के लॉन्च से पहले कुछ डिटेल्स ऑनलाइन शेयर हो चुके हैं। यहां हम आपको इस अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर डिटेल बता रहे हैं।
ओप्पो के अपकमिंग स्मार्टफोन की संभावित स्पेसिफिकेशन्स पिछले हफ्ते ही ऑनलाइन स्पॉट की गई थी। ये स्मार्टफोन कपनी के पिछले साल लॉन्च OPPO Reno 12 और OPPO Reno 12 Pro को रिप्लेस करेगा। यहां हम आपके साथ इन दोनों स्मार्टफोन को लेकर अब तक सामने आई डिटेल्स शेयर कर रहे हैं।
OPPO Reno 13 सीरीज भारत में कब होगी लॉन्च?
OPPO Reno 13 और OPPO Reno 13 Pro स्मार्टफोन को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसे भारत में चाइना लॉन्च के दो महीने बाद जनवरी में लाया जा सकता है।
OPPO Reno 13 Pro की संभावित स्पेसिफिकेशन्स
OPPO Reno 13 Pro स्मार्टफोन में 6.78-इंच का क्वाड-कर्व्ड OLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रेजोल्यूशन 1.5K है। इसके साथ ही पिछले साल के मुकाबले यह ज्यादा ब्राइट डिस्प्ले पैनल है। प्रोसेसर की बात करें तो Reno 13 Pro में MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट मिलेगा। इंडिया और ग्लोबल वेरिएंट को लेकर बताया जा रहा है कि इसमें मीडियाटेक का Dimensity 7300-Energy चिपसेट दिया जाएगा।
OPPO Reno 13 Pro के कैमरा स्पेक्स की बात करें तो प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 50MP का टेलीफोटो सेंसर दिया जाएगा, जो 3x जूम सपोर्ट करेगा। इस फोन के फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। OPPO के अपकमिंग फोन में 5,900mAh की बैटरी दी जाएगी। इसके साथ ही यह 80W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगा। OPPO के रेनो सीरीज के अपकमिंग फोन को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसे IP68/IP69 रेटिंग के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है।
OPPO Reno 13 की संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Oppo Reno 13 स्मार्टफोन को लेकर बताया जा रहा है कि इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.59-इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा। इस फोन में 5600mAh की बैटरी दी जाएगी। ओप्पो के इस फोन में X-एक्सिस लीनियर वाइब्रेशन मोटर और स्टीरियो स्पीकर का सपोर्ट मिलेगा। इस फोन के चिपसेट को लेकर फिलहाल जानकारी उपलब्ध नहीं है। ओप्पो के इस फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। रियर कैमरा सेटअप को लेकर जानकारी उपलब्ध नहीं है।