Oppo F19 Pro स्मार्टफोन दमदार फीचर्स के साथ इस सप्ताह भारत में होगा लॉन्च, जानें कीमत

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने F-सीरीज के लेटेस्ट डिवाइस Oppo F19 Pro की भारत में लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है। इस स्मार्टफोन को 8 मार्च के दिन पेश किया जाएगा। साथ ही इसकी बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से की जाएगी। मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Oppo F19 Pro में पंच-होल डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा यूजर्स को डिवाइस में क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा।

Oppo F19 Pro की संभावित स्पेसिफिकेशन

लीक्स के अनुसार, Oppo F19 Pro स्मार्टफोन 6.4 इंच के एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसमें इन-बिल्ट फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा। साथ ही इसमें क्वाड कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें पहला 48MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, तीसरा 2MP का डेप्थ सेंसर और चौथा 2MP का मैक्रो लेंस होगा। जबकि इसके फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मौजूद होगा। अन्य फीचर्स की बात करें तो यूजर्स को ओप्पो एफ19 प्रो में MediaTek Helio P95 प्रोसेसर और 4,310mAh की बैटरी मिलेगी, जो 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

Oppo F19 Pro की संभावित कीमत 

अब तक सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो Oppo F19 Pro की भारत में कीमत 20,000 रुपये के आसपास रखी जाएगी। इस डिवाइस को कई कलर ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है।

Oppo A55 5G 

बता दें कि ओप्पो ने नए साल की शुरुआत में Oppo A55 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इस फोन की कीमत 1599 चीनी युआन यानी करीब 18,000 रुपये है। Oppo A55 स्मार्टफोन एंड्राइड 11 पर आधारित ColorOS 11.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है। साथ ही इसमें MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर, 6GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

मिलेगा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

ओप्पो ने Oppo A55 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें पहला 13MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 2MP का मैक्रो सेंसर और तीसरा 2MP का डेप्थ सेंसर है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com