Oppo A53 2020 की स्पेसिफिकेशन हुई लीक, मिल सकती है 5,000mAh की बैटरी

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने इस साल जून में Oppo A52 को पेश किया था। अब कंपनी इसके अपग्रेडेड वर्जन Oppo A53 2020 को लॉन्च करने की योजाना बना रही है। इस अगामी स्मार्टफोन से जुड़ी कई रिपोर्ट लीक हो चुकी है। इस कड़ी में अब एक और रिपोर्ट सामने आई है, जिससे कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक ओप्पो ए53 2020 की लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।

Oppo A53 2020 की संभावित स्पेसिफिकेशन

MySmartPrice की रिपोर्ट के मुताबिक, ओप्पो ए53 2020 में 6.53 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। साथ ही इस स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दी जा सकती है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी, 13MP+2MP+2MP कैमरा और फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने की उम्मीद है। हालांकि, इस स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स की जानकारी अभी तक नहीं मिली है।

Oppo A53 2020 की संभावित कीमत

Oppo A53 2020 स्मार्टफोन की कीमत को लेकर अभी तक जानकारी नहीं मिली है। वहीं, इस स्मार्टफोन के फीचर्स को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसकी कीमत 11,000 से 17,000 रुपए के बीच होगी। हालांकि, इस फोन की असल कीमत और फीचर की जानकारी लॉन्चिंग कार्यक्रम के बाद ही मिलेगी।

Oppo A52 स्मार्टफोन

आपको बता दें कि कंपनी ने Oppo A52 स्मार्टफोन को जून में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 16,990 रुपए है। फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने ओप्पो ए52 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। साथ ही इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित कलर ओएस 7.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Oppo A52 का कैमरा

यूजर्स को ओप्पो ए52 स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप मिला है, जिसमें पहला 12MP का लेंस, दूसरा 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, तीसरा 2MP का लेंस और चौथा 2MP के सेंसर है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com