Online Scam : डिस्काउंट के लालच में हो सकता है भारी नुकसान

वर्तमान समय में ऑनलाइन शॉपिंग (Online shopping) का दायरा बहुत बढ़ गया है। जिस भी चीज की हमें जरूरत होती है वह कुछ मिनटों में हमारे घर डिलीवर हो जाती है। ऐसे में हमें ऑनलाइन खरीददारी करते वक्त कुछ खास बातों का ख्याल रखना चाहिए और खुद को एक सजग कस्टमर बनाना चाहिए।

हम यहां बताने वाले हैं कि ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर क्या स्कैम हो रहे हैं और इनसे बचने के लिए हमें क्या गलतियां नहीं करनी हैं।

ऑनलाइन शॉपिंग स्कैम की बढ़ी संख्या

ग्राहक ऑफलाइन की वजह आजकल ऑनलाइन शॉपिंग को तरजीह दे रहे हैं और इसका कई बार फायदा होता है, तो कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो डिस्काउंट के चक्कर में अपना नुकसान करवा बैठते हैं। शॉपिंग करते वक्त कुछ ऐसी गलतियां होती हैं जिनका हमें खास ख्याल रखना चाहिए।

ऐसे फंसते हैं स्कैम में लोग

स्कैमर्स ने लोगों को ठगने के लिए अनेकों तरीके इजाद कर लिए हैं और इन्हीं में आम लोग फंस जाते हैं। नीचे आपको बता रहे हैं कि शॉपिंग करते वक्त किन बातों को ध्यान में रखना है।

फर्जी वेबसाइट्स- आज के समय में फर्जी वेबसाइट्स का चलन बढ़ गया है। इन साइट्स को पैसे लगाकर लोगों के सामने दिखाया जाता है और प्रोडक्ट्स पर अच्छे-खासे डिस्काउंट दिखाए जाते हैं। ऐसे में लोग लालच में आ जाते हैं और यहां से सामान खरीदने के लिए पेमेंट कर देते हैं। पेमेंट होने के बाद पता चलता है कि उनके साथ तो स्कैम हो चुका है।

मैलवेयर वाले विज्ञापन- यूजर्स के फोन पर मैलवेयर वाले विज्ञापन दिखाए जाते हैं। कई बार होता क्या है कि हमारे पास कोई लिंक भेजा जाता है और हम उस पर क्लिक कर देते हैं। इससे स्कैमर्स के पास हमारी संवेदनशील जानकारी पहुंच जाती है और बस यहीं से उनका खेल शुरू हो जाता है।

टेलीग्राम ग्रुप्स- टेलीग्राम पर ऐसे बहुत से ग्रुप हैं जिनमें अधिक से अधिक डिस्काउंट देने का लालच दिया जाता है। इनमें कुछ प्रोडक्ट्स को डिस्काउंट के साथ साझा भी किया जाता है। लेकिन असल में ऐसा कुछ होता नहीं है।

बचने के लिए क्या करें?

  • ऑनलाइन शॉपिंग स्कैम से बचने के लिए आपको कुछ मिस्टेक बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए।
  • ज्यादा डिस्काउंट के लालच में किसी भी लिंक पर क्लिक नहीं करना है।
  • जहां से शॉपिंग कर रहे हैं उस वेबसाइट की विश्वसनीयता को जरूर चेक कर लें क्योंकि बहुत सारी फर्जी साइट इन दिनों स्कैम कर रही हैं।
  • प्रोडक्ट पर कैश ऑन डिलीवरी (COD) जरूर चैक करें और ये सर्विस उपलब्ध हो तो ही सामान ऑर्डर करें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com