OnePlus Nord सीरीज का ये फोन मिल रहा है सस्ता

अगर आप नया 5G फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और आपका बजट 20 हजार रुपये से कम है। तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। क्योंकि, हम आपको यहां अमेजन पर मिल रही है एक ऐसी डील के बारे में बताने जा रहे हैं। जो आपको जरूर पसंद आ सकती है। क्योंकि, ये डील वनप्लस के फोन पर मिल रही है। आइए जानते हैं इस डील के बारे में।

दरअसल, हम यहां OnePlus Nord CE4 Lite 5G के बारे में बात कर रहे हैं। इस स्मार्टफोन को अमेजन पर 20,999 रुपये की MRP वाली प्राइस की जगह 19,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। यानी ग्राहकों को यहां 5 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही ग्राहक ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर फ्लैट 1,000 रुपये का डिस्काउंट भी पा सकते हैं। इससे फोन की प्रभावी कीमत 18,999 रुपये हो जाएगी। इस कीमत पर ग्राहकों को फोन का 8GB+128GB वेरिएंट मिलेगा।

आपको बता दें कि ग्राहक पुराना फोन एक्सचेंज कर 17,350 रुपये की अतिरिक्त छूट भी पा सकते हैं। हालांकि, मैक्जिमम डिस्काउंट के लिए फोन का अच्छी कंडीशन में होना जरूरी है। फोन पर नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन पर ग्राहकों को ऑफर किया जा रहा है। ये फोन 8GB + 256GB वेरिएंट में भी आता है। ग्राहक फोन को ब्लू, ऑरेंज और सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

OnePlus Nord CE4 Lite 5G के स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus Nord CE4 Lite 5G को जून 2024 में लॉन्च किया गया था। ये फोन 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट 6.67-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जो 1080×2400 पिक्सल (FHD+) का रेजोल्यूशन ऑफर करता है। ये 8GB रैम के साथ आता है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर चलता है और इसमें 5500mAh की बैटरी मिलती है। ये स्मार्टफोन 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट भी करता है। फोन Snapdragon 695 प्रोसेसर पर चलता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। इसमें सेल्फी के लिए सिंगल फ्रंट कैमरा सेटअप है, जिसमें 16-मेगापिक्सल का सेंसर है। OnePlus Nord CE4 Lite 5G एंड्रॉयड 14 बेस्ड ऑक्सीजनओएस 14 पर चलता है और इसमें 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें Wi-Fi, GPS, Bluetooth v5.10 और USB Type-C का सपोर्ट मिलता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com