OnePlus 9 सीरीज के साथ उठा सकते हैं लॉन्च ऑफर्स का फायदा, जाने होगी सेल

OnePlus 9 सीरीज का इंतजार कर रहे यूजर्स का इंतजार खत्म हो गया है। कंपनी ने हाल ही में आयोजित एक वर्चुअल इवेंट में OnePlus 9 सीरीज को लॉन्च कर दिया गया है। इस सीरीज को ग्लोबल मार्केट समेत भारत में भी लॉन्च किया गया है और यह भारतीय वेबसाइट पर लिस्ट कीमत के साथ लिस्ट भी हो गई है। बता दें कि इस सीरीज में कंपनी ने तीन स्मार्टफोन OnePlus 9, OnePlus 9 Pro और OnePlus 9R को पेश किया है। आइए जानते हैं भारत में इन स्मार्टफोन की कीमत, उपलब्धता और ऑफर्स के बारे में सबकुछ।

OnePlus 9, OnePlus 9 Pro, OnePlus 9R: कीमत व उपलब्धता

OnePlus 9 को भारत में 49,999 रुपये की कीमत शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। यह इसके 8GB + 128GB मॉडल की कीमत है। जबकि 12GB + 256GB मॉडल को 54,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं OnePlus 9 Pro के 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 64,999 रुपये और 12GB + 256GB मॉडल की कीमत 69,999 रुपये है। इसके अलावा कंपनी ने इस सीरीज के तहत अपना अर्फोडेबल स्मार्टफोन OnePlus 9R भी लॉन्च किया है जिसके 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 39,999 रुपये और 12GB + 256GB की कीमत 43,999 रुपये है।

बता दें कि OnePlus 9 भारत में 1 अप्रैल से सेल के लिए उपलब्ध होगा। जबकि OnePlus 9 Pro को 15 अप्रैल को सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। लेकिन यूजर्स को अभी OnePlus 9R की सेल डेट की घोषणा का इंतजार करना होगा। वहीं अगर आप OnePlus Watch खरीदना चाहते हैं तो यह 14,999 रुपये की कीमत में सेल के लिए उपलब्ध होगी। इन सभी डिवाइसेज को यूजर्स कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट OnePlus.in और ई-कॉमर्स साइट Amazon.in के अलावा कंपनी के ऑफलाइन स्टोर्स पर रिटेल आउटलेट्स से भी खरीद सकेंगे।

OnePlus 9 सीरीज पर मिलने वाले लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो यूजर्स OnePlus 9 Pro पर 4,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट प्राप्त ​कर सकते हैं। जबकि OnePlus 9 पर 3,000 रुपये और OnePlus 9 9R पर 2,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। लेकिन यह डिस्काउंट केवल SBI क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजेक्शन पर ही उपलब्ध होगा। इसके अलावा इन स्मार्टफोन को नो कोस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। साथ ही Jio प्रीपेड प्लान के साथ यूजर्स 6,000 रुपये के बेनिफिट्स प्राप्त कर सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com