OnePlus 5T लावा रेड एडिशन हुआ भारत में लॉन्च, 20 जनवरी को पहली सेल

OnePlus 5T लावा रेड एडिशन हुआ भारत में लॉन्च, 20 जनवरी को पहली सेल

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने भारतीय बाजार में वनप्लस 5टी का लावा रेड एडिशन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को 20 जनवरी से एक्सक्लूसिव तौर पर ऐमजॉन से खरीदा जा सकेगा। OnePlus 5T लावा रेड एडिशन हुआ भारत में लॉन्च, 20 जनवरी को पहली सेल

8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज क्षमता के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 37,999 रुपये है। लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी इसके साथ ऐमजॉन किंडल बुक्स पर डिस्काउंट, 250 रुपये का कैशबैक ऑफर, कोटक की तरफ से 12 महीने का फ्री डैमेज प्रोटेक्शन और आइडिया का 18 महीने का 1008जीबी 4जी डेटा ऑफर दे रही है। 
कंपनी ने पिछले साल ही यह स्मार्टफोन चीन में लॉन्च किया था। जो लोग इसके फीचर्स से अनजान हैं उन्हें बता दें कि इस स्मार्टफोन में 6.01 इंच का फुल एचडी ऑप्टिक ऐमोलेड डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 1080×1920 पिक्सल है। इसका ऐस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। स्क्रीन पर 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मौजूद है। 

इस फोन में दो कैमरे वाला सेटअप दिया गया है जो वनप्लस 5 से काफी अलग है। प्राइमरी सेंसर अब भी वनप्लस 5 की तरह 16 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर एफ/1.7 है। सेकंडरी कैमरा 20 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स376के सेंसर है जिसका अपर्चर भी एफ/1.7 है। रियर कैमरा सेटअप के साथ ड्यूल एलईडी फ्लैश दिया गया है। OnePlus 5T का फ्रंट कैमरा हर लिहाज से वनप्लस 5 वाला ही है। 

यह भी 16 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स371 सेंसर है। इसका अपर्चर एफ/2.0 है। OnePlus 5T ऐंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर आधारित ऑक्सीजन ओएस पर चलेगा। इस फोन में फेस अनलॉक फीचर भी है। वनप्लस 5 की तरह वनप्लस 5टी में भी ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.45 गीगाहर्ट्ज है

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com