अगर आपको फोन और टेक्नोलॉजी के शौक है तो साल 2017 अपके लिए बेहतरीन साल रहने वाला है। पिछले कुछ हफ्तों में LG G6, Samsung Galaxy S8 और Xiaomi Mi 6 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग हुई है। ये तो बस शुरुआत है। आने वाले कुछ महीनों में नोकिया, एचटीसी और वनप्लस जैसी कंपनियां अपने फोन लॉन्च करने जा रही है।
जानिए आने वाले दो महीनों में लॉन्च होने जा रहे टॉप 5 स्मार्टफोन:
OnePlus 5: यह फोन तीन कलर वैरिएंट – गोल्ड, ग्रे और ब्लैक में होगा। पहले फोन का नाम OnePlus 4 रखा जाना था, लेकिन चीन में 4 नंबर को अशुभ माना जाता है। डिजाइन के मामले में यह फोन कंपनी के OnePlus 3/3T के जैसा ही होगा। इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज हो सकती है।
HTC U11: यह फोन 16 मई को लॉन्च हो सकता है। फोन का खास फीचर Edge Sense होगा, जो वास्तव में टच सेंसिटिव आउटर फ्रेम है जो यूजर्स को ब्राउजर, कैमरा और दूसरे फीचर्स का इस्तेमाल करने की सुविधा देता है। फोन में 5.5 इंच की क्वाड एचडी डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 835 SoC प्रोसेसर दिया होगा। फोन में 4 जीबी की रैम और 64 जीबी इंटरनल दी होगा। फोन वॉटर रेजिस्टेंस होगा और इसमें 12 मेगापिक्सल का कैमरा होगा।
Nokia 6, 5 and 3: कंपनी ने इन तीन एंड्रॉइड स्मार्टफोन को फरवरी में हुए MWC 2017 शो में पेश किया था। ये तीनों ही फोन का ग्लोबल वैरिएंट मई महीने में अलग-अलग तारीख को लॉन्च किए जाएंगे। नोकिया 6 में 2.5डी गोरिल्ला ग्लास कोटिंग के साथ 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन में क्वालकैम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 4 जीबी की रैम दी गई है। फोन में 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है।
नोकिया 3 और नोकिया 5 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलेंगे। नोकिया 5 में 5.2 इंच के एचडी डिस्प्ले के साथ 2 जीबी की रैम होंगी। इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा। फोन में 16 जीबी की इंटरनल और 13 मेगापिक्सल रियर व 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होगा। वहीं बात करें नोकिया 3 की तो इसमें 2 जीबी की रैम, 16 जीबी इंटरनल, 8 मेगापिक्सल फ्रंट और 5 इंच की डिस्प्ले दी होगी।
Nokia 9: इस फोन में 6 जीबी की रैम, 3800mAh की बैटरी, क्विक चार्जिंग फीचर, 5.5 इंच की OLED डिस्प्ले, 64/128GB की इंटरनल स्टोरेज दी होगी। यह कंपनी का पहला एंड्रॉइड फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जो आने वाले दो महीने में ग्लोबली लॉन्च हो सकता है। भारत में इसकी कीमत 44999 रुपए हो सकती है।
Nokia 3310: कंपनी नोकिया 3310 स्मार्टफोन को नए रंग-रूप में लॉन्च करने जा रही है। कैंडी बार डिजाइन और कई कलर ऑप्शन के साथ फोन में 2.4 इंच की QVGA डिस्प्ले दी गई है। नोकिया 3310 में 1200 mAh की बैटरी दी गई है, जोकि फोन के खास फीचर्स में से एक है। फोन में 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।