OnePlus की समर सेल 2025 लाइव हो चुकी है। इस दौरान वनप्लस के स्मार्टफोन, ईयरबड्स और दूसरे डिवाइसेस पर धमाकेदार डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप भी नया फोन या एक्सेसरीज खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये बेस्ट टाइम है। इस सेल के दौरान कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 13 और OnePlus 12 को बेहद सस्ते में खरीदा जा सकता है।
वनप्लस डिवाइसेस पर इस सेल के दौरान डिस्काउंट और बैंक ऑफर के साथ खरीदने का मौका मिल रहा है। इसके साथ ही OnePlus 13R के साथ कंपनी OnePlus Buds 3 फ्री दे रही है। यहां हम आपको ऑफर्स की डिटेल बता रहे हैं।
OnePlus 13R के साथ फ्री मिल रहे हैं OnePlus Buds 3
OnePlus की Summer Sale 2025 के दौरान कंपनी OnePlus 13R स्मार्टफोन के साथOnePlus Buds 3 फ्री दे रही है। कंपनी का यह ऑफर वनप्लस के ऑनलाइन स्टोर पर ही उपलब्ध है। कंपनी ने साफ किया है कि यह ऑफर शुरुआती ग्राहकों के लिए ही है।
OnePlus 13R के कीमत की बात करें तो इसका बेस वेरिएंट 12 जीबी रैम के साथ फिलहाल 42,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही दूसरा वेरिएंट 16 जीबी वेरिएंट की कीमत 47,999 रुपये है। यह कीमत सेल के दौरान मिल रहे 2,000 के डिस्काउंट के बाद है। हालांकि, ग्राहक आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड पर 3000 रुपये का डिस्काउंट और ले सकते हैं।
ऑफर के साथ फ्री मिल रहे OnePlus Buds 3 की कीमत 4599 रुपये है। यानी 5 हजार रुपये का डिस्काउंट और ईयरबड्स फ्री मिल रहा है।
OnePlus 13R की खूबियां
OnePlus 13R में 1.5K रेजोल्यूशन वाला 6.78-इंच का ProXDR फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है। इस फोन की डिस्प्ले Corning Gorilla Glass GG7i प्रोटेक्शन के साथ आती है। OnePlus 13R स्मार्टफोन में Qualcomm का Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है, जो Adreno 750 GPU और 16 जीबी तक रैम के साथ आता है। इस फोन में VC कूलिंग सिस्टम दिया गया है।
OnePlus 13R स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP Sony LYT-700 प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ 50MP Samsung ISOCELL GN5 टेलीफोटो सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
OnePlus 13R स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन में OReality Audio नॉइस कैंसिलेशन सपोर्ट और Dolby Vision, HDR10+, HDRViVid सपोर्ट और IP65 रेटिंग मिलती है।