OMG!! सेक्स करने के लिए अब Online मदद ले रहे हैं भारत के लोग

नई दिल्ली| भारतीय सेक्स संबंधी उत्पाद खरीदना ऑनलाइन ज्यादा पसंद करते हैं, जिनमें सेक्स खिलौने, कामोत्तेजक जेल, कंडोम, स्प्रे और क्रीम शामिल हैं। क्योंकि दुकानों पर जाकर इन्हें खरीदने में उन्हें शर्म आती है। एक नए अध्ययन से यह खुलासा हुआ है। यह अध्ययन दैट्सपर्सनलडॉटकॉम नाम की वेबसाइट ने किया है। यह एक ईकॉमर्स कंपनी है जो यौन तंदरूस्ती के उत्पाद ऑनलाइन बेचती है।

OMG!! सेक्स करने के लिए अब Online मदद ले रहे हैं भारत के लोग

सेक्स संबंधी प्रोडक्ट्स को खुलेआम खरीदने में शर्माते हैं लोग

इस वेबसाइट को इस्तेमाल करने वाले 76 फीसदी प्रयोक्ताओं-उपभोक्ताओं का कहना है कि दुकान पर जाकर सेक्स से जुड़े उत्पाद खरीदने में उन्हें शर्म आती है।

अध्ययन के मुताबिक 30 फीसदी उपभोक्ता महज दो उत्पादों चिकनाईवाले जेल और कंडोम को ही दुकानों और फार्मेसी जाकर खरीदते हैं। जहां तक पुरुषों और महिलाओं से जुड़े अन्य कामोत्तेजक उत्पाद हैं उसे दुकानों से खरीदने में केवल 9 फीसदी उपभोक्ता ही सहज महसूस करते हैं।

दैट्सपर्सनलडॉटकॉम के संस्थापक समीर सराइया ने बताया, “उपभोक्ता ऐसी चीजों को ऑनलाइन खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं। हालांकि इसकी दुकानों पर भी बिक्री होती है यह एक साहसिक संकेत है। लेकिन अभी भी उपभोक्ता इसे दुकान पर जाकर खरीदने में शर्माते हैं।”

मुंबई, बेंगलुरु, पुणे और गुड़गांव के उपभोक्ता यौन संबंधी उत्पाद खरीदने में सबसे कम शर्माते हैं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com