जर्मनी के एक आदमी ने अपनी गर्लफ्रेंड पर बड़ा ही अजीबोगरीब आरोप लगाया है। उसका कहना है कि उसकी गर्लफ्रेंड उसे अपने स्तन से दबाकर मार डालना चाहती थी।
बड़े स्तन से गला घोटने का प्रयास
इंफॉर्मेशन नाइजीरिया की खबर के अनुसार, जर्मनी के इस शख्स ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान अपनी गर्लफ्रेंड पर आरोप लगाया है कि वो उसे सेक्स्ा के दौरान मारने का प्रयास कर रही है।उसने बताया कि उसके स्तन काफी बड़े हैं और वो उनसे दबाकर ही उसे मौत के घाट उतारना चाहती थी। 30 साल के टिम स्किमडिट ने कोर्ट से कहा कि उसकी गर्लफ्रेंड फ्रांजिस्का हानसेन उसकी सफलता से जलती है। इसीलिए एक दिन सेक्स करने के दाारान वो उसे मारने पर अमादा हो गई।
वहीं दूसरी ओर हानसेन का कहना है कि उसका ब्वॉयफ्रेंड झूठ बोल रहा है। वहीं टिम ने बताया कि वो उसका दम घोंटकर उसे मारना चाहती थी। हालांकि अभी आरोप सिद्घ नहीं हुआ है लेकिन पुलिस ने हानसेन को गिरफ्तार कर लिया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
