ओसामा बिन लादेन आतंक कि दुनिया का एक ऐसा नाम है जिससे आज पूरी दुनिया वाकिफ हैं। आतंक का दूसरा नाम ही था ओसामा बिन लादेन। अपने दहशतगर्दी और आतंकवादी गतिविधियों के चलते ओसामा बिन लादेन को पूरी दुनिया में जाना गया। अमेरिका पर हुए 9/11 हमले के बाद पूरे विश्व ने लादेन को पहचाना। लेकिन कहते है ना बुरे काम का बुरा ही नतीजा होता हैं। लादेन ने पूरे विश्व में आतंक फैलाने का काम किया। अमेरिका के स्पेशल ‘सील’ कमांडोज ने 2 मई, 2011 को पाकिस्तान के एबदाबाद में लादेन को एक ख़ुफ़िया मिशन के तहत मार गिराया था। आज हम आपको ओसामा बिन लादेन से जुडी कुछ रोचक बाते बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं।
* ओसामा बिन लादेन भांग की खेती करने का बहुत शौकीन था वह कई वर्षों तक भांग की खेती किया करता था।
* वह इकोनॉमिक्स का स्टूडेंट था और स्टडी के लिए सऊदी अरब के टॉप बिजनेस स्कूल किंग अब्दुलअजीज यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था। 1979 में सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की। स्कूल और कॉलेज के दौरान वह कई तरह के चैरिटेबल और रिलिजियस प्रोग्राम्स में शामिल होता था।
इस लड़की ने पहले किया श्रृंगार, फिर अचानक हुआ ऐसा कि मुंड़वा लिया सिर, फिर…
* ओसामा बिन लादेन को अमेरिका से बहुत नफरत थी इसके बावजूद भी उसे कोक और पेप्सी का ज्यादा शौक था और आपको बता दें कि यह दोनो कंपनियां अमेरिकन है।