OMG…तो इसलिए नीली आँखों वाली गुड़िया को देखकर छूट जाते हैं लोगों के पसीने

अक्सर ही छोटे बच्चे खासकर लड़कियां गुड़ियाओं से खेलने की शौकीन होती हैं. लेकिन जब यही खिलौना आपके लिए मुसीबत बन जाये तो आप क्या करेंगे? हम आपके लिए आज ऐसी ही एक खबर लेकर आए है जिसमें नीली आंखो वाली गुडिया के बारे बता रहे है. ये गुड़िया देखने में तो बहुत प्यारी लगती है लेकिन जब आप इस गुड़िया से बिना पलक झपकाये 30 सेकेंड तक इसे देखेंगे तो डर जायेंगे…

जी हाँ… लेकिन हम आपको आज जिस गुड़िया के बारे में बता रहे हैं वो रातों रात खुद ब खुद एक कमरे से दूसरे में पहुंच जाती थी. जी हाँ… इस बारे मेंबच्चों ने बताया कि रात को वह जहां गुड़िया को रखते थे, सुबह को वहां नहीं होती थी. एंजी ने बताया कि, ‘रात को अजीब सी आवाजें भी आती हैं जैसे अलमारी के दरवाजे का तीन बार खुलना-बंद होना, कमरे के दरवाजे पर ठक-ठक का शोर, किसी के चलने की आवाज…’

नही जानते होंगे आप कि आपकी जेब में ही है सोने की खान, जानकर हो जायेंगे हैरान

इसके अलावा 18 साल स्टीवेन ने बताया कि, ‘जब भी इस गुड़िया को धक्का दिया जाता हैं तो वह बड़बड़ाने लगती मानो कोई प्रार्थना कर रही हो. इसके बाद पूरे परिवार का डर तब और बढ़ गया जब हर सुबह घर के बच्चों के शरीर और चेहरे पर घाव के निशान पाए जाने लगे, निशान को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे किसी ने अपने नाखूनों ने खरोचा हो.’ इतना ही नहीं इस परिवार का यह भी दावा है कि यह सब इस गुड़िया की वजह से हुआ है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com