सोमवार यानी आज मुंबई, पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु और दिल्ली/एनसीआर में ओला-ऊबर की टैक्सी मिलने में लोगों को मुश्किल हो सकती है. क्योंकि इन शहरों में कैब ड्राइवरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला किया है. इस हड़ताल को महाराष्ट्र नवनिर्माण वहातूक सेना ने आयोजित किया है. आइए जानते हैं क्यों ड्राइवर कर रहे हैं हड़ताल…
टैक्सी सर्विस ओला और ऊबर के ड्राइवर कमाई घटने की वजह से हड़ताल पर जाने की बात कह रहे हैं.
महाराष्ट्र नवनिर्माण वाहतूक सेना के संजय नाइक ने कहा कि ओला और ऊबर ने ड्राइवरों को लागत वापस मिलने का आश्वासन दिया था. महीने में 1.5 लाख देने की बात कही गई थी. लेकिन ड्राइवरों को इतने पैसे नहीं मिल रहे.
नाइक ने कहा कि कंपनियां ड्राइवरों के कैब की बजाए कंपनी द्वारा चलाए जा रहे कैब को प्राथमिकता दे रही हैं. वहीं, रिपोर्ट के मुताबिक, ऊबर ने हड़ताल की बात से इनकार किया है.
संजय नाइक ने दावा किया कि मुंबई में 60 हजार कैब आज बंद रहेंगी. इकोनॉमिक टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, ओला के एक प्रवक्ता ने कहा है कि मुंबई पुलिस यात्रियों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठा रही है.
खराब रेटिंग की वजह से बैन किए गए ड्राइवर को दोबारा काम देने की भी मांग की गई है. नाइक ने यह भी कहा कि कई दूसरे यूनियन भी हड़ताल के समर्थन में हैं.
मुंबई टैक्सीमेन यूनियन के महासचिव अल कुदरोस ने कहा कि सरकारी विभाग को परमिट का उल्लंघन करने पर इन कैब कंपनियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal