NTA जल्द जारी करेगा प्रवेश पत्र, उम्मीदवार इस तरह कर सकेंगे डाउनलोड

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जेईई मेन सेशन 4 परीक्षा के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी कर सकती है। जेईई (मेन) 2021 सत्र 4 26 अगस्त, 27 अगस्त, 31 अगस्त और 1 सितंबर, और 2 सितंबर, 2021 को आयोजित किया जाएगा। जेईई मेन 2021 सत्र 4 के लिए पंजीकृत कई 7.32 लाख छात्र हैं। जिन छात्रों ने अपना पंजीकरण कराया है। जेईई मेन 2021 के सत्र 4 के लिए जारी होने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपडेट के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in और jeemain.nta.nic.in पर नजर बनाए रखें।

एनटीए जेईई मेन 2021: अभ्यर्थी ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं अपना प्रवेश पत्र

चरण 1: ऑफिशियल  पोर्टल jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
चरण 2: ‘एडमिट कार्ड’ लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: लॉगिन करने के लिए अपनी पंजीकृत आईडी और जन्म तिथि दर्ज करें।
चरण 4: जेईई मेन प्रवेश पत्र स्क्रीन पर दिखाई देगा।
चरण 5: इसे डाउनलोड करें और भविष्य में आने वाले इस्तेमाल के लिए एक प्रिंट आउट ले लें।

जेईई मेन का फाइनल रिजल्ट सत्र समाप्त होने के बाद ही जारी किया जाएगा। जिसके बाद, जेईई एडवांस 3 अक्टूबर, 2021 को आयोजित किया जाएगा। जेईई मेन एडमिट कार्ड 2021 सत्र 4 को कोरोना महामारी के कारण विलंबित किया गया है। जेईई-मेन 2021 के पहले दो सत्र फरवरी और मार्च में पहले ही पूरे हो चुके थे जबकि तीसरा सत्र अप्रैल में आयोजित किया गया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com